चक्काजाम: IFTU, CITU और AIUTUC सहित कई संगठनों के नेता गिरफ्तार


विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के 74 वें दिन किसानों द्वारा देशव्यापी चक्काजाम के ऐलान के बाद दिल्ली पुलिस ने शनिवार, 6 फरवरी तड़के इफ्टू (IFTU) के प्रमुख अनिमेष दास को उनके चित्तरंजन पार्क के उनके घर से हिरासत में ले लिया है. वहीं, पुलिस द्वारा कई और संगठनों के नेताओं को भी हिरासत में लिए जाने या नज़रबंद किये जाने की ख़बर है.

IFTU-converted-1

खबरों के अनुसार, पुलिस ने सीटू (CITU) के उत्तरी दिल्ली के वाईस प्रेसिडेंट विपिन को शुक्रवार रात 12:30 बजे उनके घर से उठा लिया. उन्हें समयपुर बादली थाने में रखा गया है. सीटू ने आरोप लगाया है कि भारत सरकार के गृहमंत्रालय के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन के सचिव मैनेजर चौरसिया को भी पुलिस ने आज सुबह गिरफ्तार कर लिया. जनपथ से बात करते हुए AIUTUC के प्रेसिडेंट हरीश त्यागी ने बताया कि, नेताओं के अलावा पुलिस ने अब तक सौ से अधिक लोगों को दिल्ली गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया है.

इफ्टू की राष्ट्रीय कमिटी ने इस गिरफ्तारी की निंदा की है. इफ्टू ने कहा है कि दिल्ली पुलिस अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल कर प्रतिरोध के अधिकार का दोहन कर रहे हैं.

इनके अलावा देश भर में अब तक भारी संख्या में गिरफ्तारी होने की ख़बरें आ रही हैं.

AIUTUC-converted



About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →