विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के 74 वें दिन किसानों द्वारा देशव्यापी चक्काजाम के ऐलान के बाद दिल्ली पुलिस ने शनिवार, 6 फरवरी तड़के इफ्टू (IFTU) के प्रमुख अनिमेष दास को उनके चित्तरंजन पार्क के उनके घर से हिरासत में ले लिया है. वहीं, पुलिस द्वारा कई और संगठनों के नेताओं को भी हिरासत में लिए जाने या नज़रबंद किये जाने की ख़बर है.
IFTU-converted-1खबरों के अनुसार, पुलिस ने सीटू (CITU) के उत्तरी दिल्ली के वाईस प्रेसिडेंट विपिन को शुक्रवार रात 12:30 बजे उनके घर से उठा लिया. उन्हें समयपुर बादली थाने में रखा गया है. सीटू ने आरोप लगाया है कि भारत सरकार के गृहमंत्रालय के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन के सचिव मैनेजर चौरसिया को भी पुलिस ने आज सुबह गिरफ्तार कर लिया. जनपथ से बात करते हुए AIUTUC के प्रेसिडेंट हरीश त्यागी ने बताया कि, नेताओं के अलावा पुलिस ने अब तक सौ से अधिक लोगों को दिल्ली गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया है.
इफ्टू की राष्ट्रीय कमिटी ने इस गिरफ्तारी की निंदा की है. इफ्टू ने कहा है कि दिल्ली पुलिस अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल कर प्रतिरोध के अधिकार का दोहन कर रहे हैं.
इनके अलावा देश भर में अब तक भारी संख्या में गिरफ्तारी होने की ख़बरें आ रही हैं.
AIUTUC-converted