दिल्ली हाइकोर्ट में ज़फ़रुल इस्लाम ख़ान की अग्रिम ज़मानत याचिका मंज़ूर, सुनवाई मंगलवार को


दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ज़फ़रुल इस्लाम ख़ान पर हुए राजद्रोह के केस में वरिष्ठ अधिवक्ता वृंदा ग्रोवर ने दिल्ली के उच्च न्यायालय में अग्रिम ज़मानत याचिका दायर की है। अदालत ने याचिका स्वीकार कर ली है और इस पर मंगलवार 12 अप्रैल को सुनवाई तय है।

याचिका की प्रति नीचे दी जा रही हैः

Bail-Petition-Dr-Zafarul-Islam-Khan-v-GNCTD-Through-Special-Cell-Final-ecopy

ख़ान ने एक फेसबुक पोस्ट लिखी थी जिसके बाद उन पर मुकदमा दर्ज किया गया था। शुक्रवार की सुबह दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम जामिया स्थित उनके घर उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची थी। टीम को विरोध का सामना करना पड़ा, जिसके बाद टीक बैरंग लौट गयी। पुलिस ने उन्हें अपना लैपटॉप और मोबाइल जमा करने को कहा है।

स्पेशल सेल ने 30 अप्रैल को खान के खिलाफ देशद्रोह के तहत मामला दर्ज किया था। उनके खिलाफ आइपीसी की धारा 124ए यानी देशद्रोह और 153 ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, भाषा आदि के आधार पर दो समूहों में वैमनस्यता को बढ़ावा देना और समानता व सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की धारणा से कार्य करना) के आधार पर प्राथमिकी (एफआइआर) दर्ज की गयी थी।

मुकदमा दर्ज होने के बाद ज़फ़रुल इस्लाम खान के समर्थन में दिल्ली के नागरिक समाज ने एक दस्तखत अभियान चलाकर एक संयुक्त बयान जारी किया था जिसकी तस्वीर नीचे दी जा रही है।


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →