अलीगढ़ में प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे पाँच दिन से धरनारत एटा के किसान


उत्तर प्रदेश के एटा में अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले पाँच दिनों से लगातार चल रहे आंदोलन में किसानों की समस्याओं के प्रति प्रशासन की शिथिलता को देखते हुए आक्रोशित किसान, मजदूरों ने निर्णय लिया है कि देश के प्रधानमंत्री का जनता से संवाद करने का कार्यक्रम जो आज अलीगढ़ में है, इसमें प्रधानमंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपकर किसान विरोधी कानूनों का विरोध सहित भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की वे मांग करेंगे।

दुर्भाग्यपूर्ण घटना यह है कि एक तरफ संगठन के पदाधिकारियों / कार्यकर्ताओं ने कई भ्रष्ट अधिकारियों/ कर्मचारियों का खुलासा किया है लेकिन शासन-प्रशासन भ्रष्ट अधिकारियों/ कर्मचारियों को बचाने के लिए लगा हुआ है। इसलिए अखिल भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि कुछ लोग एटा धरनास्थल पर रहेंगे, बाकी कार्यकर्ता गोपनीय रणनीति तैयार कर अलीगढ़ जनपद के चारों तरफ अपने तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी तक पहुंचकर मुलाकात कर अपनी बात रखेंगे।

सोमवार को प्रशासन की तरफ से उप-जिलाधिकारी सदर एटा, सीओ सदर, कोतवाल नगर सहित पूरा अमला घंटों तक आंदोलनरत किसानों को समझाने का प्रयास करते रहे लेकिन आंदोलनरत किसान आंदोलन से पीछे हटने को तैयार नहीं हुए। अधिकारियों के द्वारा जिलाधिकारी एटा से मजबूत कर समाधान कराने का आश्वासन दिया है, जिस पर धरनास्थल पर उपस्थित आंदोलनकारियों ने निर्णय लिया कि शाम 08:30 बजे अपने प्रमुख पदाधिकारियों/ कार्यकर्ताओं से बात कर अग्रिम रणनीति तैयार की जाएगी।

संयुक्त किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश की तीन सदस्यीय कमेटी के मेम्बर शशिकांत, सुरेश चन्द्र गांधी क्रांतिकारी यूनियन, रमेश चंद्र विद्रोही जैसे लोगों ने चल रहे अनिश्चितकालीन आंदोलन का समर्थन किया है और 27 को प्रस्तावित भारत बंद को सफल बनाने का भी आह्वान किया। उपस्थित लोगों ने सफल बनाने का अश्वासन दिया एवं कामरेड राजाराम , हलवाई यूनियन के अध्यक्ष राजवीर सिंह ने भी समर्थन किया।

व्रज के राजा किसानों के देवता बलदाऊ महाराज की जयंती/ देवछट के उपलक्ष्य में आंदोलनरत किसानों ने धरना स्थल एटा पर भंडारे का आयोजन कर आगुन्तक भक्तों को प्रसाद ग्रहण कराया। धरना स्थल पर चल रहे लंगर मे सहयोग के लिए मलावन के किसान भाईयों ने दो बोरी आटा एवं 2000 रू नगद देकर आंदोलन की मदद की जिसपर उपस्थित किसानों ने आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर अखिल संघर्षी राष्ट्रीय अध्यक्ष, सुरेन्द्र शास्त्री राष्ट्रीय महासचिव, डा. अनिल कुमार सिंह राष्ट्रीय प्रवक्ता, रामकिशन यादव प्रदेश अध्यक्ष, राजू सोलंकी प्रदेश उपाध्यक्ष, अवधेश यादव युवा प्रदेश महासचिव, बबलू नागर जिलाध्यक्ष, ठा. अखण्ड प्रताप जिलामहासचिव, रामनिवास वर्मा, अशोक कुमार, दिनेश पाल सिंह, शहदेव सिंह, राकेश कुमार, रामौतार प्रभू, विनय कुमार, लाडो देवी, सुनीता देवी सविता आदि लोग उपस्थित रहे।



About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *