‘कोरोना में कोर्ट’: अदालतों पर निर्भर आबादी की लॉकडाउन में बर्बादी का एक दस्तावेज


कोरोनाकाल में चले लॉकडाउन के दौरान बिहार की विभिन्‍न ‍अदालतों से जुड़े व‍कीलों, मुंशी-ताईदों, मुवक्किलों, कोर्ट के आसपास ठेला-खोमचे वालों, फुटपाथी दुकानदारों की जीवन-स्थितियों पर बनी एक डॉक्युमेंट्री का प्रदर्शन मंगलवार को पटना हाइकोर्ट स्थित ब्रजकिशोर मेमोरियल हॉल में किया गया।

यह फिल्‍म पटना हाइकोर्ट सहित राज्‍य की विभिन्‍न अदालतों पर निर्भर आबादी के बीच जनज्‍वार फाउंडेशन द्वारा किये गए एक सर्वेक्षण पर आधारित है।  एक घंटे की इस फिल्‍म में अदालती कामों से जुड़े हर तबके की समस्याओं को दिखाया गया है।

वकील ने ‘तानाशाह मोदी’ की ‘गूंगी बहरी चेतना को जगाने’ के लिए जान दे दी! पढ़ें सुसाइड नोट

लॉकडाउन के कारण यूं तो हर वर्ग को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन अदालती काम से जुड़े लोगों को इस दौर में जो परेशानियां उठानी पड़ी हैं वे काफी चिंतनीय हैं। वकील, मुंशी, टाइपिस्ट, मुवक्किलों के साथ ही अदालतों के परिसर में छोटे-मोटे काम धंधे करने वालों की आर्थिक और सामाजिक दशा-दिशा बिगड़ गयी है।

जनज्वार फाउंडेशन के सर्वेक्षण पर आधारित पुस्तिका का विमोचन

आयोजन में बिहार बार काउंसिल के उपाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मनाथ यादव, एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश चन्द्र वर्मा, पटना के एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट के प्रो. विद्यार्थी विकास और जनज्वार के संपादक अजय प्रकाश ने सर्वेक्षण पर आधारित एक पुस्तिका का भी विमोचन किया।

डॉक्यूमेंट्री के प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में वकील उपस्थित थे। उन्‍हें संबोधित करते हुए योगेश चंद्र वर्मा ने कहा कि जनज्वार का यह प्रयास अपने आप में अनूठा है। जनज्वार द्वारा उन पहलुओं को उठाया गया है जिन पर इससे पहले कभी चर्चा नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि वकीलों के सभी संगठनों को एकजुट होकर इस समस्या के निदान हेतु पहल करनी होगी।

हम रॉलेट एक्ट के जमाने में चले गए जहां वकील, अपील, दलील की बात करना ही बेमानी- रिहाई मंच

धर्मनाथ यादव ने कहा कि अधिवक्ताओं की समस्याओं के प्रति न तो सरकारें गंभीर हैं, न समाज। लॉकडाउन के दौरान कोर्ट नहीं चलने के कारण जहां अधिवक्तागणों और न्यायालयीय पेशागत लोगों की स्थिति बिगड़ गयी है, वहीं मुवक्किलों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

अधिवक्ता मंजू शर्मा ने अपने संबोधन में महिला अधिवक्ताओं की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराया।

प्रो. विद्यार्थी विकास ने डॉक्युमेंट्री की समीक्षा करते हुए कहा कि इसमें जिन मुद्दों को उठाया गया है, वे ज्वलंत हैं। उन्‍होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान विगत दो वर्षों में समाज का हर तबका परेशान हुआ है और इकोनॉमी 70 वर्ष पीछे चली गयी है।

उन्होंने डॉ. लोहिया की पंक्तियों को उद्धृत किया कि ”जब सड़कें सूनी होती हैं तब संसद आवारा हो जाती है”। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार राजेश पाण्डेय ने किया।


ये भी देखें:


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →