UP में साल भर से लटकी 535 डेन्टिस्टों की नियुक्ति पर यूनियन ने उठाया सवाल


अखिल दन्त चिकि‍त्सक वेलफेयर एसोसिएशन एवं नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन ने एक विज्ञप्ति जारी कर के पूछा है कि कोविड-19 महामारी में भी यूपी का स्वास्थ्य विभाग चिकित्सकों की तैनाती में इतना विलम्ब क्यों कर रहा है जबकि प्रदेश में महामारी को देखते हुए चिकित्सकों की तैनाती अतिआवश्यक है।

उप्र लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा 535 दन्त चिकित्सकों का चयन हुआ था जिसका विज्ञापन 3 साल पहले विज्ञापन संख्या- 2/2017-2018 में दिनांक 30/12/2017 को हुआ था। इसकी लिखित परीक्षा 17 मार्च 2019 को आयोजित की गई तथा लिखित परीक्षा में सफल अभ्यार्थियों का साक्षात्कार 16 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक लिया गया। उसके पश्चात् 2 नवम्बर 2019 को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने परिणाम जारी कर दिया था।

नियुक्ति के लिए विभाग द्वारा काउंसलिंग भी हो चुकी है, लेकिन अभी तक नियुक्ति पाने के लिए चयनित दन्त चिकि‍त्सक लगभग एक साल से बेसब्री से नियुक्ति पत्र का इंतजार कर रहे हैं।

उप्र सरकार को कोविड-19 महामारी को देखते हुए चिकित्सकों की तैनाती जल्द से जल्द कराना चाहिए जिससे दन्त चिकि‍त्सक इस कोविड-19 महामारी में अपनी सेवा दे सकें।


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →