इंदौर: हिरोशिमा-नागासाकी पर बमबारी की वर्षगांठ पर लाइब्रेरी का उद्घाटन, ‘ब्लैक रेन’ की स्क्रीनिंग


हिरोशिमा और नागासाकी परमाणु बमबारी की 77वीं वर्षगाँठ पर इंदौर स्थित हाउल समूह ने मंगलवार को शहर के सुखलिया क्षेत्र में एक निशुल्क लाइब्रेरी और फ़िल्म क्लब का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह की शुरुआत हाउल क्लब के विचार और उद्घाटन की तिथि 9 अगस्त ही क्यों चुनी गई, यह बताते हुए की गई।

हाउल क्लब के महासचिव प्रणय ने बताया कि कैसे 6 और 9 अगस्त के दिन हुई परमाणु बमबारी समस्त मानव जाति और मानव सभ्यता पर एक दाग है। उन्होंने बताया, “सिर्फ एक वैज्ञानिक चेतना और श्रम से पूर्ण ज़िंदगी ही दुनिया को बेहतर बना सकती है और साथ ही अच्छी जिंदगी का रास्ता अच्छी किताबें, अच्छा सिनेमा और अच्छी कला से हो कर ही गुज़रता है। जन शिक्षा से ही आने वाले वक्त में इस तरह का नरसंहार या अपराध रोकना सम्भव होगा।”

उद्घाटन समारोह के बाद ख्यात जापानी फिल्मकार शोही इमामुरा की हिरोशिमा और नागासाकी परमाणु बमबारी की घटना पर आधारित एक कृति ‘ब्लैक रेन’ की प्रदर्शनी रखी गयी। फ़िल्म अगस्त के उस विभीषिका भरे दिन से शुरू हो कर युद्ध के बाद के जापान एवं उस समाज का सजीव चित्रण एवं आलोचनात्मक पहलू प्रस्तुत करती है।

कार्यक्रम में कला एवं अन्य विषयों के विद्यार्थियों की ख़ास उपस्थिति रही। फिल्म प्रदर्शनी के बाद उपस्थित सभी ने फ़िल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया साझा की। कुछ विद्यार्थियों ने इस शुरुआत के लिए किताबें भी भेंट कीं।

कार्यक्रम के आयोजन में हाउल समूह से ताशिव और संदीप मौजूद थे। व्यवस्था एवं प्रबंधन का काम हर्ष, निशिता, तनिष्क, अभिषेक एवं देव ने संभाला। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार हाउल क्लब के महासचिव प्रणय ने व्यक्त किया।


(प्रणय त्रिपाठी द्वारा जारी)


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →