प्रेस विज्ञप्ति
गुरुग्राम: दिनांक 26 मार्च 2023 को बेलसोनिका यूनियन ने आठ घंटे की सामूहिक भूख हड़ताल की। मजदूर विरोधी लेबर कोड रद्द करने, ठेका प्रथा खत्म करने, खुली-छुपी छंटनी बंद करने, तीन बर्खास्त मजदूरों को काम पर वापस लेने, तीन निलंबित यूनियन प्रतिनिधियों को तत्काल काम पर वापस लेने, तथा बाउंसरों और असामाजिक तत्वों को फैक्ट्री परिसर से बाहर करने की मांगों के साथ सामूहिक भूख हड़ताल आयोजित की गई थी।
ऑटो पार्ट बनने वाली कंपनी बेलसोनिका के प्रबंधन द्वारा पिछले दो वर्षों से मजदूरों की छंटनी करने के लिए नित नए षड़यंत्र तथा उकसावेपूर्ण कार्रवाइयां की जा रही हैं। प्रबंधन ने पिछले वर्ष भीषण गर्मी में मजदूरों के पंखे (एअर वॉशर) तक बंद कर दिए थे। इसके अलावा, गर्मी में मिलने वाले नींबू पानी में नींबू की कटौती कर प्रबंधन ने श्रमिकों में रोष पैदा कर दिया था। प्रबंधन द्वारा छोटी-छोटी बातों को लेकर सभी श्रमिकों को आरोप-पत्र, कारण बताओ नोटिस, चेतावनी-पत्र इत्यादि दिए जा रहे हैं। पिछले दो वर्षों से प्रबंधन इतने पत्र अनुशासनहीनता के नाम पर मजदूरों को दे चुका है कि इन पत्रों से दो बोरियां भर चुकी हैं। प्रबंधन यह सब उकसावेपूर्ण कार्रवाइयां श्रमिकों को भड़काने के लिए कर रहा है, परंतु श्रमिक व श्रमिक यूनियन छंटनी के खिलाफ अपनी एकजुटता बनाकर अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं।
सामूहिक भूख हड़ताल के दौरान इंट्रार्क फैक्ट्री के मजदूर की सड़क दुर्घटना में हुई शहादत पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कंपनी का प्रबंधन फर्जी दस्तावेजों का हवाला देकर पिछले 10-15 वर्षों से कार्य कर रहे लगभग 30 स्थायी श्रमिकों तथा चार अस्थायी (पुराने) श्रमिकों को आरोप पत्र देकर तथा उनकी जांच कार्यवाही पूरी कर नौकरी बर्खास्तगी के प्रस्ताव के साथ द्वितीय कारण बताओ नोटिस जारी कर चुका है। इसी बीच प्रबंधन ने तीन श्रमिकों को बर्खास्त व तीन यूनियन पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया है। बीते 17 मार्च 2023 को जब बेलसोनिका प्रबंधन ने तीन यूनियन पदाधिकारियों को निलंबित किया तो प्रबंधन ने फैक्ट्री परिसर के अंदर पुलिस को बुलाया। प्रबंधन ने 20 मार्च 2023 से फैक्ट्री के अंदर बाउंसर तथा पुलिसबल को तैनात कर रखा है तथा भय का माहौल बना रखा है। फैक्ट्री में एक तरह से जेल जैसा माहौल बना दिया है, जिसकी यूनियन ने घोर निंदा की है।
अतिरिक्त उपायुक्त, गुरुग्राम की मध्यस्थता में चली प्रबंधन व यूनियन की वार्ताओं में प्रबंधन का रवैया मजदूरी विरोधी है। प्रबंधन अपनी छंटनी की मंशा को त्यागने को तैयार नहीं है।
Bellsonica Auto Component India Employees Union द्वारा जारी