भागलपुर: औलियाबाद में बहुजन समाज द्वारा मनाई गयी पूर्व सांसद फूलन देवी की 58वीं जयंती!

डॉ.विलक्षण रविदास ने कहा कि फूलन देवी जाति वर्चस्व,पितृसत्ता और राजसत्ता के अन्यायी गठजोड़ के खिलाफ प्रतिवाद और प्रतिरोध की प्रतीक बन चुकी बहुजन नायिका हैं. वे अन्याय-अत्याचार के खिलाफ हमारे प्रतिरोध की चेतना व भावना में जिंदा हैं.उन्होंने कहा कि ‘शिक्षित करो,संगठित करो,आंदोलित करो’ के डॉ. अंबेडकर के आह्वान को आत्मसात कर व्यवहार में उतारना होगा.तभी बहुजन समाज के मुक्ति की लड़ाई आगे बढ़ेगी.

Read More

आज फूलन देवी को क्यों याद किया जाना चाहिए

सड़ चुके भारतीय समाज में आज़ादी और इंसान और उसमें भी स्त्री होने की कीमत कैसे चुकायी जा सकती है और कितनी चुकानी पड़ सकती है, यह जानना हो तो आपको फूलन के पास जाना ही पड़ेगा। कोई दूसरा रास्ता आपके पास नहीं है।

Read More