पत्रकार की संदिग्ध मौत का PCI और EGI ने लिया संज्ञान, यूनियनें रोष में, विपक्ष सक्रिय, CBI जांच की मांग
एडिटर्स गिल्ड ने पुलिस की इस थ्योरी पर सवाल उठाया है कि श्रीवास्तव की मोटरसायकिल हैंडपम्प में टकराने से हुए हादसे में उनकी मौत हुई। इससे कहीं ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि पत्रकार ने अपनी मौत से पहले पुलिस को पत्र लिखकर अपनी जान को शराब माफिया से खतरा बताया था और अंदेशा जताया था कि उनका पीछा किया जा रहा है।
Read More