आखिर कब तक कोरोना से जंग लड़ते रहेंगे सरकारी योजना की राह देखते स्वास्थ्यकर्मी?
हज़ार से ज़्यादा डॉक्टर दूसरों की जान बचाते हुए अपनी जान कुर्बान कर चुके हैं। उनमें से कितने बालासुब्रमण्यम होंगे और कितने उनके बेटे जैसे होंगे जो अपने किसी ख़ास की जान की कीमत माँग रहे होंगे। इसमें आशा कर्मियों और नर्सों को तो अभी हमने गिना ही नहीं है!
Read More