बीमार माँ से मिलने के लिए पत्रकार सिद्दीक कप्पन को SC से पांच दिन की अंतरिम ज़मानत


उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार केरल के पत्रकार सिद्दीक कप्पन को अपनी बीमार माँ से मिलने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने पांच दिन की सशर्त अंतरिम जमानत दी है. सीजेआई एसए बोबडे ने जमानत देते हुए कहा, ‘यूपी पुलिस कप्पन को केरल में उसकी मां के घर ले जाएगी. साथ ही घर पर नजर बनाए रखेगी.’ इसके अलावा अदालत ने कहा है कि कप्पन के बीमार माँ से मिलने के दौरान पुलिस की मौजूदगी नहीं होनी चाहिए.

अदालत ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस केरल में उनकी मां से मिलाने के लिए कप्पन को ले जाएगी. इस दौरान कप्पन को रिश्तेदारों, डॉक्टरों और करीबी परिवार के सदस्यों को छोड़कर किसी से बात करने की इजाजत नहीं होगी.

सिद्दीकी कप्पन को 5 अक्टूबर 2020 को हाथरस जाते वक्त रास्ते में मथुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इस संबंध में दावा किया था कि उनका पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से रिश्ता है.

वहीं,केरल यूनियन ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (KUWJ) के अनुसार, वह हाथरस पीड़ित के परिवार से मिलने के लिए जा रहा था जब उसे पुलिस द्वारा उठाया गया और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत आरोप लगाया गया.



About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →