राहुल गांधी से हुए दुर्व्यवहार पर UP के चीफ सेक्रेटरी और DGP को NHRC का नोटिस


हाथरस कांड में पीड़ित परिवार से मिलने जाते समय गत 1 अक्टूबर को राहुल गांधी से हुए दुर्व्यवहार पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस भेज कर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।

गौरतलब है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हाथरस कांड के पीड़ित परिवार से मिलने के लिए 1 अक्टूबर को दिन में एक बजे के करीब दिल्‍ली से निकले थे। उनके काफिले को ग्रेटर नोएडा में यूपी पुलिस ने रोक दिया। इसके बाद बचे हुए डेढ़ सौ किलोमीटर का सफ़र उन्‍होंने समर्थकों के साथ पैदल करने का फैसला लिया था। इसके बाद पुलिस ने पदयात्रा को भी आगे नहीं बढ़ने दिया और कांग्रेसियों पर न सिर्फ लाठीचार्ज किया, बल्कि राहुल और प्रियंका के साथ बदसलूकी और धक्‍कामुक्‍की की थी।

इस धक्‍कामुक्‍की में राहुल गांधी एक बार को जमीन पर गिर गये थे।

इस मामले में बनारस के मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉक्टर लेनिन रघुवंशी ने मानवाधिकार आयोग में शिकायत की थी जिसका संज्ञान लेते हुए आयोग ने आज एक्शन टेकेन रिपोर्ट और नोटिस जारी की है।

DiaryDetails-1

यह शिकायत 1 अक्टूबर को दर्ज करवायी गयी थी जिस पर 13 अक्टूबर यानि आज आयोग ने सुनवाई की। इसके बाद आयोग ने यूपी के मुख्य सचिव और डीजीपी को चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट जमा करने को कहा है। आयोग ने कहा है कि ऐसा न होने पर मानवाधिकार संरक्षण कानून की धारा 13 के अंतर्गत सम्बद्ध अधिकारियों को खुद आयोग के समक्ष प्रस्तुत होना पड़ेगा।

आदेश का स्क्रीनशॉट नीचे है।


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →