उन्नाव: फ़ैसल की मौत पर NHRC का जिलाधिकारी और SP को नोटिस, छह हफ्ते में मंगवायी रिपोर्ट


उत्‍तर प्रदेश के उन्‍नाव में 21 मई को पुलिस की पिटाई के बाद हुई एक सब्‍जी विक्रेता युवक की मौत के मामले में राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने जिले के मजिस्‍ट्रेट और पुलिस अधीक्षक को नोटिस भेजकर छह सप्‍ताह के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट तलब की है।

बीते हफ्ते शुक्रवार को 18 साल के सब्‍जी विक्रेता फैसल हुसैन को पुलिस ने लॉकडाउन कर्फ्यू तोड़ने के आरोप में पीटा था। उसके घंटे भर बाद ही फैसल की मौत हो गयी थी। पोस्‍टमॉर्टम में उसके शरीर पर चोट के 14 निशान पाये गये, जिसके बाद दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया था और एक होमगार्ड को ड्यूटी से डिसमिस कर दिया गया था। तीनों पर हत्‍या की धाराओं में एफआइआर दर्ज की गयी थी। होमगार्ड गिरफ्तार हो चुका है लेकिन दोनों सिपाही फ़रार हैं।     

इस मामले का संज्ञान लेते हुए मानवाधिकार जन निगरानी समिति (पीवीसीएचआर) के डॉ. लेनिन ने टाइम्‍स ऑफ इंडिया में इस आशय की प्रकाशित खबर के माध्‍यम से राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत की थी। उस शिकायत का संज्ञान लेते हुए आयोग ने (केस संख्‍या- 13140/24/71/2021-ad) सोमवार को उन्‍नाव के डीएम और एसपी को नोटिस भेजा और रिपोर्ट मंगवायी है।

फैसल अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला शख्‍स था और परिवार आर्थिक तंगी में चल रहा था। फैसल ने पुणे में दो साल मिस्‍त्री का काम सीखा था और अपनी बहन की शादी के लिए वापस आया था। अचानक लॉकडाउन लगने के बाद वो वापस नहीं जा सका, तो पास के बाज़ार में सब्‍जी बेचने लगा था।



About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →