वर्धाः खराब खाने की शिकायत पर विश्वविद्यालय ने छात्रा से लिया माफ़ीनामा, ABVP को उजागर कर दी पहचान


अब जबकि दूसरे चरण का लॉकडाउन समाप्ति की ओर है और इस तरह के संकेत मिल रहे हैं कि केन्द्र सरकार लॉकडाउन की अवधि को 3 मई से आगे बढ़ा सकती है, वर्धा में मौजूद केन्द्रीय हिंदी विश्वविद्यालय से एक व्यथित करने वाली ख़बर सामने आयी है।

वहां की एक छात्रा ने लॉकडाउन में खराब खाने की शिकायत की थी। उससे पहले विश्वविद्यालय प्रशासन ने माफ़ीनामा लिखवाया, फिर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने उसकी पहचान उजागर कर दी और सजा भुगतने की धमकी दी। अब यह छात्रा डर के साये में जी रही है।

सूत्रों के मुताबिक विश्वविद्यालय के करीब 200 छात्र-छात्राएं ऐसे हैं जो लॉकडाउन की वजह से परिसर में ही फंस कर रह गये। यूं तो इनके खाने पीने का इंतजाम हॉस्टल मेस में किया गया है लेकिन खाने की गुणवत्ता इतनी ख़राब है कि कई छात्र-छात्राओं ने इसकी शिकायत प्रशासन से की है।

जब कोई सुधार नहीं हुआ तो कुछ छात्र-छात्राओं ने, खास तौर से उत्तर प्रदेश और बिहार के छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने राज्य के मुख्यमंत्रियों से अपील कर घर पहुंचाने की व्यवस्था करने की गुहार लगायी। इस आशय की ख़बर भी दैनिक हिंदुस्तान में प्रकाशित हुई है।

जैसे ही विश्वविद्यालय प्रशासन को इसकी भनक मिली उसने शिकायत करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रताड़ित करना शुरु कर दिया। हद तो यहां हो गयी जब कुछ छात्र-छात्राओं से माफ़ीनामा  लिखवाया गया।

सूत्रों के मुताबिक इनमें से एक छात्रा जिसने मामले को जोर-शोर से उठाने की कोशिश की थी उस पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने जबर्दस्त दबाव बनाते हुए पहले तो माफ़ीनामा लिखवाया, फिर उस माफ़ीनामे को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों को लीक भी कर दिया।

माफ़ीनामे की जो कॉपी नीचे संलग्न है, उसमें पढ़ा जा सकता है कि किस तरह से प्रशासन के दबाव के आगे छात्रा ने गिड़गिडाने वाले अंदाज में लिखित में कहा कि वो आगे से कभी भी इस तरह की जुर्रत करने की कोशिश नहीं करेगी।

इतना ही नहीं, वर्धा परिसर के अंदर रह रहे एक छात्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी  परिषद के कैंपस में सक्रिय सदस्यों ने लॉकडाउन का विरोध करने वाले छात्रों को टारगेट करने का अभियान चला रखा है! इसके तहत उनकी नेमिंग-शेमिंग की जाती है, विश्वविद्यालय से बर्खास्त करवाने की धमकी दी जाती है!

कुछ इसी तरह का बर्ताव इस छात्रा के साथ भी किया गया है। जब से मामला प्रकाश में आया है छात्रा डर के साये में जी रही है!

एक छात्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन से जब छात्रों ने खराब खाने की शिकायत की तो उनसे कहा गया कि जो मिल रहा है वही चुपचाप खाते रहो। अगर नमक और भात भी दिया जाता है तो वो भी खाना पड़ेगा।

गौरतलब है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस मामले में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। जब भी कोई प्रतिक्रिया आएगी उसके साथ ख़बर को अद्यतन किया जाएगा।


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →