महाराष्ट्र: भंडारा जिले के अस्पताल में आग से 10 नवजातों की मौत, CM ने दिए जांच के आदेश


महाराष्ट्र के भंडारा ज़िले की डिस्ट्रिक्ट जनरल हॉस्पिटल के स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट में आग लगने से 10 नवजातों की मौत हो गई है. यूनिट में कुल 17 बच्चे थे जिनमें से सात को बचा लिया गया है.नवजात बच्चों की उम्र एक महीने से तीन महीने के बीच थी.

अस्पताल में लगी इस आग का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है. घटना के दौरान बीती रात जिला सरकारी अस्पताल के आउट बॉर्न यूनिट से धुंआ उठता दिखाई दिया. वहां मौजूद नर्स ने दरवाजा खोलकर देखा तो वहां आग लगी हुई थी और बड़े पैमाने पर धुंआ निकल रहा था. नींद मे सोए अधिकारियों को सुचित किया गया, अग्निशमन दल और आम जनों की मदद से बचाव कार्य शुरू हुआ.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस घटना की जांच के आदेश दिया है. उन्होंने पीड़ित परिवार के सदस्यों को 5-5 लाख की क्षतिपूर्ति देने की भी घोषणा की है.

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, तीन बच्चों की मृत्यु आग से और 7 की मौत धुंए के कारण हुई है.

राहुल गांधी ने इस घटना पर दुःख जाहिर किया है.

पीएम मोदी ने भी अफ़सोस जाहिर करते हुए पीड़ितों परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त किया है.

बीजेपी नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने पीड़ित परिवारों को दस लाख रुपये की सहायता देने और इस घंटना की जांच कर दोषियों को सजा देने की मांग की है.


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →