बीते 17 जनवरी को गुजरात के कच्छ जिले में गांधीधाम तालुका के किड़ाना और मुन्द्रा तालुका के साडाव गांव में राम मंदिर निर्माण के नाम पर चंदा उगाही के लिए निकाली गयी यात्रा के दौरान हुई हिंसा की माइनोरिटी कोआर्डिनेशन कमिटी (MCC), गुजरात द्वारा एक जांच (फैक्ट फाइंडिंग) रिपोर्ट जारी की गयी है.
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कच्छ में हुई सांप्रदायिक हिंसा मुसलमानों को डराने, उनकी संपत्ति हड़पने और आगामी स्थानीय निकाय चुनावों का सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने की साजिश है. इस घटना का विवरण, फ़ैक्ट फ़ाइंडिंग टीम का मत और सरकार से मांग इस रिपोर्ट में पढ़ा जा सकता है.
माइनोरिटी कोआर्डिनेशन कमिटी (MCC) की फ़ैक्ट फ़ाइंडिंग रिपोर्ट:
report-kutch-Hindi