सरकार के भेजे न्‍योते में आज वार्ता के लिए पंजाब के 32 किसान नेताओं का नाम


केंद्र सरकार के कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय की ओर से सोमवार देर शाम किसान संगठनों को वार्ता के लिए जो पत्र आया है, उसमें सभी आमंत्रित नुमाइंदे पंजाब के किसान संगठनों के हैं। कुल मिलाकर 32 संगठनों के प्रतिनिधियों को आज विज्ञान भवन में दोपहर 3 बजे बातचीत के लिए बुलाया गया है।

मंत्रालय के सचिव संजय अग्रवाल द्वारा प्रेषित इस पत्र में 32 किसान प्रतिनिधियों के नाम लिखे हैं, ये सारे उन्‍हीं संगठनों के वही प्रतिनिधि हैं जिनके साथ अक्‍टूबर और नवंबर में दो दौर की वार्ता सरकार के साथ हुई थी। इसमें वे किसान नेता शामिल नहीं हैं जिनके नाम बार-बार मीडिया में किसान नेताओं के रूप में आंदोलन के दौरान सामने आते रहे हैं, जैसे योगेंद्र यादव, सरदार वीएम सिंह, इत्‍यादि।

Sanjay-Agrawal-1

दिलचस्‍प यह है कि संयुक्‍त किसान मंच में राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ से सम्‍बद्ध किसान और मजदूर महासभा के शिवकुमार कक्‍काजी भी कोर कमेटी में हैं और उनके नाम को लेकर सिंघू बॉर्डर पर रविवार को हुई प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में पत्रकारों की ओर से कुछ सवाल भी उठे थे। सरकार ने उन्‍हें भी वार्ता के लिए न्‍योता नहीं दिया।

इससे दो बातें साफ़ हो रही हैं। पहली, कि सबसे सशक्‍त आंदोलन पंजाब की किसान यूनियनों का ही है और सरकार को उन्‍हीं की सबसे ज्‍यादा चिंता है। दूसरा, सरकार इस बात को स्‍थापित करना चाहती है कि केवल पंजाब के किसानों को ही कृषि कानूनों से दिक्‍कत है, और किसी को नहीं।

ध्‍यान देने वाली बात है कि आंदोलन के पहले ही दिन से मीडिया इस बात को स्‍थापित करने में लगा हुआ है, जबकि इस आंदोलन में हरियाणा और पश्चिमी यूपी के किसान तो प्रत्‍यक्ष रूप से शामिल हैं और मध्‍यप्रदेश से लेकर उत्‍तराखण्‍ड, महाराष्‍ट्र, बंगाल, केरल तक तमाम राज्‍यों में प्रतिवाद सभाएं हो रही हैं।

इसे भी पढ़ें:


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →