किसानों का दुख देखा न गया तो बाबा राम सिंह ने मोर्चे पर ही अपनी जान दे दी


केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के बीच बुधवार को एक किसान और संत बाबा राम सिंह ने आत्महत्या कर ली। संत बाबा राम सिंह के पास से सुसाइड नोट मिला है। गुरमुखी में लिखे इस नोट के बारे में बताया जा रहा है कि संत बाबा राम सिंह किसानों पर सरकार के रवैये से आहत थे जिस कारण उन्होंने यह कदम उठाया है।

इस घटना के बारे मोदी कैबिनेट की पूर्व मंत्री और अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर ने ट्वीट कर लिखा है कि केंद्र सरकार की जिद और किसानों की हालत को नजरअंदाज करने के कारण सिंघरा वाले बाबा राम सिंह जी ने ख़ुदकुशी कर ली।

हरसिमरत कौर ने लिखा कि किसानों की दुर्दशा और कष्ट को न सह पाने के कारण बाबा राम सिंह ने आत्महत्या की है। उम्मीद है कि इस त्रासदी के बाद भारत सरकार जागेगी और तीनों कृषि कानूनों को वापस लेगी।

राम सिंह पिछले काफी दिनों से दिल्ली के पास हो रहे आंदोलन में शामिल थे। उन्होंने एक शिविर की भी व्यवस्था की थी और कंबल भी बांटे थे।

राहुल गांधी ने भी इस घटना पर ट्वीट किया है:

ख़बरों के अनुसार, संत बाबा रामसिंह करनाल के पास नानकसर गुरुद्वारा साहिब से थे और वे कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आन्दोलन का समर्थन कर रहे थे। वे पिछले काफी दिनों से दिल्ली के पास हो रहे आंदोलन में शामिल थे।

एक और घटना में दिल्ली के सिंघु बॉर्डर से ट्रैक्टर पर सवार होकर पटियाला लौट रहे पंजाब के दो किसानों की हरियाणा के करनाल जिले में एक ट्रक की चपेट में आने से मंगलवार सुबह मौत हो गई थी।

किसान आन्दोलन के दौरान अलग-अलग कारणों से अब तक 17 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है.


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →