फेसबुक प्रकरण में दिल्‍ली विधानसभा ने भेजा पत्रकार आवेश तिवारी को समन, सोमवार को गवाही


पिछले दिनों भारत में फेसबुक को लेकर शुरू हुए विवाद के सिलसिले में दिल्‍ली की विधानसभा ने पत्रकार आवेश तिवारी को समन भेजा है। उन्‍हें 31 अगस्‍त को दिल्‍ली विधानसभा की शांति और सद्भाव कमेटी के सामने अपना पक्ष रखना है।

आज दिल्‍ली विधानसभा की तरफ से रायपुर निवासी स्‍वराज चैनल के छत्‍तीसगढ़ प्रमुख आवेश तिवारी को एक पत्र भेज कर 31 अगस्‍त को सुबह साढ़े दस बजे पेश होने को कहा गया है।

कमेटी ऑन पीस एंड हार्मनी की ओर से भेजे गये पत्र संख्‍या 24/3/P&H/2020/LAS-VII/Leg के मुताबिक हाल ही में प्राप्‍त हुई कुछ शिकायतों से कमेटी को फेसबुक द्वारा चयनित तरीके से पोस्‍टों को डिलीट करने और बचाने के बारे में पता चला है, जिसकी पुष्टि 14 अगस्‍त को वॉल स्‍ट्रीट जर्नल में छपे एक लेख से भी होती है। पत्र कहता है कि फेसबुक की नीति निदेशक आंखी दास ने हेट स्‍पीच के नियम लगाते समय हिंदू राष्‍ट्रवादी व्‍यक्तियों और समूहों को रियायत दी, बावजूद इसके कि इनके द्वारा पोस्‍ट की गयी सामग्री आंतरिक रूप से हिंसा भड़काने वाली चिह्नित की गयी थी।

कमेटी के पत्र में कहा गया है कि आवेश तिवारी द्वारा आंखी दास और दो अन्‍य के खिलाफ दर्ज करवायी गयी एफआइआर के मद्देनज़र इस मसले पर कमेटी को अपनी समझ बनाने में उनके इनपुट की बहुत बड़ी भूमिका होगी। इसलिए कमेटी के समक्ष वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से उनकी गवाही उपयुक्‍त रहेगी।

फेसबुक की अधिकारी आंखी दास के खिलाफ पत्रकार आवेश तिवारी ने करवायी FIR, दो और नामजद

आवेश तिवारी से इस सम्‍बंध में प्रासंगिक दस्‍तावेज़ और सामग्री भी भेजने को कमेटी ने कहा है। दिल्‍ली विधानसभा की इस कमेटी के अध्‍यक्ष राघव चड्ढा हैं।

विधानसभा का आवेश तिवारी को भेजा समन नीचे देखा जा सकता है।

Awesh-Tiwari-1

गौरतलब है कि 16 अगस्‍त की रात आंखी दास द्वारा जिन लोगों के खिलाफ दिल्‍ली में शिकायत दी गयी थी, उनमें पत्रकार आवेश तिवारी भी थे। तिवारी ने चौबीस घंटे बाद रायपुर में आंखी दास और दो अन्‍य पर एफआइआर करवा दी, जिसके बाद कमेटी टु प्रोटेक्‍ट जर्नलिस्‍ट्स ने इस पर एक बयान जारी कर दिया और मामला अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर चर्चित हो गया।

आंखी दास ने कंपनी में मांगी माफी, ट्विटर खाता किया बंद, IOC US ने कहा इस्‍तीफ़ा दो!

आंखी दास फिलहाल सोशल मीडिया से गायब हैं। उन्‍होंने अपना फेसबुक प्रोफाइल लॉक कर दिया है और ट्विटर खाता बंद कर दिया है। कंपनी के भीतर उन्‍होंने अपनी मुसलमान विरोधी पोस्‍ट के लिए माफी मांग ली है लेकिन मौजूदा प्रकरण पर कोई बयान अभी तक नहीं दिया है।

इस मामले में दिल्‍ली विधानसभा की पीस एंड हार्मनी कमेटी ने आंखी दास को भी समन भेजा है। इसके अलावा फेसबुक के धंधे पर किताब लिखने वाले वरिष्‍ठ पत्रकार परंजय गुहा ठाकुरता को भी समन गया है।


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *