सहारनपुर किसान पंचायत में प्रियंका गांधी, शुरू हुआ ‘जय जवान जय किसान’ अभियान


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सहारनपुर की किसान पंचायत में पहुंच गयी हैं। इससे पहले उन्‍होंने वहां शाकुम्‍भरी देवी के दर्शन किये हैं। शाकुम्‍भरी देवी राजपूतों की कुलदेवी हैं। योगी आदित्‍यनाथ इन्‍हीं का दर्शन कर के पिछले साल अपना चुनाव अभियान शुरू किये थे। प्रियंका ने निकलने से पहले ट्वीट किया है:

किसान पंचायत चिलखणा में हो रही है और प्रियंका वहां दिन में 2 बजे पहुंचेंगी। ये पहली बार है जब किसान आंदोलन के समर्थन में गांव-गांव हो रही पंचायतों में कांग्रेस का एक बड़ा नेता जा रहा है। इससे अब साफ़ हो गया है कि कांग्रेस पूरी तरह खुलकर किसान आंदोलन में कूदने का फैसला कर चुकी है। कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्‍त्री के नारे ‘’जय जवान जय किसान’’ के सहारे अपना अभियान शुरू करने का एलान किया है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश किसान आंदोलन की मजबूत जमीन तैयार हो गयी है। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़ समेत कई जिलों में किसान आंदोलन का तीखा प्रभाव है। सैकड़ों गांवों के लोग रोजाना ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर आते-जाते रहते हैं। जहां एक तरफ ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर किसानों का मजमा लगा है अब दूसरी तरफ गांव-गांव किसान आंदोलन की रूपरेखा कांग्रेस ने तय कर ली है।

हर जिले के तहसीलों के बड़े गांवों से “जय जवान-जय किसान” अभियान की शुरुआत कांग्रेस कर रही है। कांग्रेस इस अभियान से किसान जातियों खासकर हिन्दू-मुस्लिम जाटों और गुर्जरों में मजबूत पकड़ बनाने की रणनीति पर काम कर रही है।

कांग्रेस ने इस अभियान के तहत उन जिलों को प्राथमिक तौर पर टारगेट किया है जहां पर मजबूत किसान राजनीति का आधार रहा है। साथ ही साथ इन जिलों में किसान आन्दोलन का अच्छा खासा प्रभाव रहा है। सहारनपुर, शामली, मुज़फ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फीरोजाबाद, बदायूं, बरेली, रामपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई समेत 27 जिलों जय जवान जय किसान अभियान मजबूती से शुरू हो रहा है।

प्रियंका पिछले दिनों रामपुर के बिलासपुर के शहीद किसान नवरीत सिंह के अंतिम अरदास में पहुंची थीं। महासचिव ने अंतिम अरदास में कहा था कि सरकार को हर हाल में किसान विरोधी कानून वापस लेना ही होगा। शहीद हुए किसानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी।

10 दिवसीय “जय जवान-जय किसान” अभियान में यूपी समेत देश के कई बड़े नेता शामिल होंगे। निर्मल खत्री, प्रमोद तिवारी, हरेंद्र मलिक, इमरान मसूद, राजबब्बर, दीपक सिंह, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, राकेश सचान, प्रदीप आदित्य जैन, सचिन पायलट, रणदीप सुरजेवाला, हार्दिक पटेल, नवजोत सिंह सिद्धू, दीपेंद्र हुड्डा, मीम अफजल, बेगम नूर बानों, पीएल पुनिया, प्रदीप माथुर, राशिद अल्वी, इमरान मसूद, बॉक्सर विजेंदर सिंह, जाने ने शायर इमरान प्रतापगढ़ी, पंकज मलिक, विश्वेंद्र सिंह, प्रवीण एरन, आचार्य प्रमोद कृष्णन, जफर अली नकवी, अरुण यादव, आरके चौधरी, विनोद चतुर्वेदी, विवेक बंसल, सर्वराज सिंह, आरपीएन सिंह, मो. मुकीम, संजय कपूर, हफीजुर्रहमान, युसुफ अली तुर्क, गजराज सिंह, राजकुमार वेरका और मुहम्मद जावेद समेत कई बड़े नेता जिलावार कार्यक्रमों में शामिल होंगे। साथ ही साथ प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा विभिन्न जिलों में हिस्सा लेंगी।

यूपी कांग्रेस ने अभी पिछले दिनों अपने ब्लॉक कमेटी और न्यायपंचायत की बैठकें पूरी की है। यूपी कांग्रेस ने ब्लॉक और न्यायपंचायत स्तर पर 28575 कार्यकर्ताओं की मजबूत टीम तैयार कर ली है जिसके जरिये अपने अभियानों और कार्यक्रमों को मजबूती से कर रही है।



About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →