प्रशांत भूषण के खिलाफ़ 2009 वाला अवमानना का केस अब दूसरी बेंच सुनेगी, 10 सितंबर को अगली सुनवाई


वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता प्रशांत भूषण के खिलाफ 2009 के तहलका मामले में अवमानना के केस की सुनवाई को जस्टिस अरुण मिश्र ने मुख्‍य न्‍यायाधीश के आदेश पर दूसरी बेंच को सौंप दिया है। अगली तारीख 10 सितंबर रखी गयी है।

जस्टिस अरुण मिश्र 3 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं। तहलका में दिये एक इंटरव्‍यू के मामले में प्रशांत भूषण के खिलाफ पिछले 11 साल से अवमानना का जो केस लम्बित है उसकी सुनवाई जस्टिस अरुण मिश्र की बेंच कर रही थी।

मंगलवार को सीनियर एडवोकेट राजीव धवन ने प्रशांत भूषण की ओर से दलील रखते हुए कहा कि मामला संविधान पीठ को भेज दिया जाना चाहिए। इस पर जस्टिस अरुण मिश्र ने कहा कि उनके पास वक्‍त नहीं है क्‍योंकि वे 3 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं। इसलिए इस मामले को एक ही बार में हमेशा के लिए निपटा देना होगा।

उन्‍होंने कहा कि बेहतर होगा कि यह केस दूसरी बेंच 10 सितंबर को देखे।

प्रशांत भूषण ने इस मामले में माफी मांगने से इनकार कर दिया है।


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →