वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण के खिलाफ 2009 के तहलका मामले में अवमानना के केस की सुनवाई को जस्टिस अरुण मिश्र ने मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर दूसरी बेंच को सौंप दिया है। अगली तारीख 10 सितंबर रखी गयी है।
जस्टिस अरुण मिश्र 3 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं। तहलका में दिये एक इंटरव्यू के मामले में प्रशांत भूषण के खिलाफ पिछले 11 साल से अवमानना का जो केस लम्बित है उसकी सुनवाई जस्टिस अरुण मिश्र की बेंच कर रही थी।
मंगलवार को सीनियर एडवोकेट राजीव धवन ने प्रशांत भूषण की ओर से दलील रखते हुए कहा कि मामला संविधान पीठ को भेज दिया जाना चाहिए। इस पर जस्टिस अरुण मिश्र ने कहा कि उनके पास वक्त नहीं है क्योंकि वे 3 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं। इसलिए इस मामले को एक ही बार में हमेशा के लिए निपटा देना होगा।
उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कि यह केस दूसरी बेंच 10 सितंबर को देखे।
प्रशांत भूषण ने इस मामले में माफी मांगने से इनकार कर दिया है।