नेपाली युवकों और छात्रों के आन्दोलन ने एक शानदार पहल का भ्रम पैदा किया पर चंद घंटे के अंदर ही उसका अराजक, बर्बर और दिशाहीन स्वरूप नजर आने लगा. अतीत में पिछले 150 वर्षों के दौरान यहां अनेक आंदोलन हुए, बहुतों ने अपना बलिदान दिया लेकिन सामंतवाद की जकड़ से जनता को मुक्ति नहीं मिल सकी. बेशक,1996 में माओवादियों के नेतृत्व में शुरू हुए जनयुद्ध ने 2008 में राजतंत्र को उखाड़ फेंका. लगभग 250 साल की राजशाही का स्थान गणराज्य ने ले लिया. यह एक क्रांति थी–सफल क्रांति. और उस समय से ही राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय प्रति-क्रांतिकारी शक्तियां सक्रिय हो गई थीं.
नेपाल में माओवादियों की सफलता और समूचे देश में वामपंथ की लहर से प्रतिक्रान्तियों का सरगना अमेरिका दहशत से भर गया. अगर पड़ोस में चीन नहीं होता और नेपाल कोई लैटिन अमेरिकी देश होता तो वह बहुत पहले अपने सैनिक यहां उतार देता. उसने चाहा था कि नेपाल को भी इंडोनेशिया की हालत में पहुंचा दे पर हो नहीं सका. उसने बड़े धीरज के साथ उचित समय का इंतजार किया. इधर, 2008 के बाद से अब तक के 17 वर्षों में सत्ता के शिखर पर बैठे राजनेताओं के तौर-तरीकों ने, उनके भ्रष्टाचार ने और जनता की बुनियादी मांगों के प्रति उनके उपेक्षापूर्ण व्यवहार ने इन नेताओं और जनता के बीच ऐसी दूरी पैदा की जिसे पाटना असंभव लग रहा था. केपी ओली हों या शेर बहादुर देउबा–दोनों में कौन ज्यादा भ्रष्ट है यह तय करना मुश्किल है लेकिन प्रचंड का इस कतार में शामिल होना अत्यंत त्रासद है. बेशक इन दोनों की तुलना में प्रचंड को कम भ्रष्ट कहा जाता है पर प्रचंड तो एक विचारधारा से बंधे कम्युनिस्ट नेता थे. उनके साथ भ्रष्ट विशेषण लगना इन दोनों के भ्रष्टाचार की तुलना में कई गुना ज्यादा हो जाता है.
राजतंत्र की समाप्ति से सबसे ज्यादा बेचैनी अमेरिका को हुई. 28 फरवरी 2003 को वाशिंगटन में अमेरिका के उप सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड कैंप ने एक आयोजन में बोलते हुए कहा कि अगर नेपाल में माओवादियों को सफलता मिलती है तो इससे अमेरिका के राष्ट्रीय हितों को चोट पहुंचेगी. उन्होंने यह भी कहा कि नेपाल की स्थिति पर अमेरिका ‘हर रोज’ ध्यान लगाए हुए हैं. यह तब की बात है जब माओवादी जनयुद्ध चल रहा था. दक्षिण एशिया में भारत के सहयोग के बिना अमेरिका अपनी चौधराहट नहीं चला सकता और भारत सदा से ही राजशाही का साथ देता रहा. नेपाल के संदर्भ में इसका मूल सिद्धांत था ‘ट्विन पिलर थ्योरी’ यानी दो स्तंभों का सिद्धांत–एक स्तंभ राजतंत्र और दूसरा राजनीतिक दल. नेपाल की स्थिरता के लिए वह इसे जरूरी मानता था. इन सबके बावजूद प्रचंड के नेतृत्व वाली जनमुक्ति सेना ने राजा ज्ञानेंद्र के नेतृत्व वाली शाही नेपाली सेना को करारी शिकस्त दी और राजधानी काठमांडू को चारों तरफ से घेर लिया. अमेरिका मन मसोस कर रह गया.
अब अमेरिका ने नेपाली सेना में घुसपैठ शुरू की और गणराज्य बनने के बाद यह काम बड़ी तेजी से हुआ. अब तक परंपरागत तौर पर माना जाता रहा है कि भारत और नेपाल की सेना के बीच एक बिरादराना संबंध है. यह बात सच भी है. इस बारे में यहां विस्तार से लिखने का समय नहीं है. लेकिन अमेरिका के घुसपैठ पर आम तौर पर लोगों ने ध्यान नहीं दिया. अगर इस तरफ प्रचंड का ध्यान दिलाया गया तो इसे उन्होंने बहुत हल्के में लिया. एक अपुष्ट जानकारी के अनुसार नेपाली सेना के 200 से भी ज्यादा अधिकारी अमेरिका के लाभभोगी हैं और यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा है.
सोशल मीडिया पर लगाए गए प्रतिबंध को बहाना बनाकर ‘ज़ेन जी’ का जो आंदोलन शुरू हुआ, वह निश्चित रूप से युवकों की जेनुइन मांगों को लेकर था और पहली नजर में स्वत:स्फूर्त लग रहा था पर स्वत:स्फूर्त नहीं था, बाकायदा अच्छी तरह संगठित और व्यवस्थित था. इन युवकों की जेनुइन शिकायतों का अपने पक्ष में इस्तेमाल करने वाली ताकते परदे के पीछे से संचालन कर रही थीं और अमेरिका नेपाल में जनतंत्र विरोधी, गणराज्य विरोधी, वामपंथ विरोधी अपने एजेंडा को लागू करने और प्रतिक्रांति को अंजाम देने के लिए कमर कस कर मैदान में आ गया. इसका आभास मुझे आंदोलन के दूसरे ही दिन हो गया जब खबर आई कि सेना प्रमुख ने प्रधान मंत्री केपी ओली को इस्तीफा देने को कहा है. इससे पहले कभी भी नेपाल में किसी सेना प्रमुख ने यह साहस नहीं किया था कि वह निर्वाचित प्रधानमंत्री को आदेश/निर्देश दे. जितने बड़े पैमाने पर आंदोलनकारियों द्वारा सरकारी संपत्ति नष्ट की गई उससे भी देश और जनता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का पता चलता है.
इस आन्दोलन का संचालन कौन लोग कर रहे थे, इसकी जानकारी अब धीरे धीरे सामने आ रही है. मुख्य किरदारों में हैं–बालेन्द्र (बालेन) शाह जो काठमांडू का मेयर है और सुदन गुरुंग जो ‘हामी नेपाल’ नामक एनजीओ का संचालक है. टाइम पत्रिका के 2023 के टाप 100 लोगों में बालेन शाह का नाम है. सुदन गुरुंग के ‘हामी नेपाल’ नामक एनजीओ को कुछ अमेरिकी कंपनियों से करोड़ों रूपये की वित्तीय सहायता मिली है.
अभी कुछ भी कहना कि भविष्य में नेपाल कौन सी दिशा लेगा, हड़बड़ी होगी. तो भी इसमें कोई संदेह नहीं कि नेपाल अपने इतिहास के सबसे भीषण दौर से गुजर रहा है. दो दिनोँ के पागलपन के बाद अब नेपाल के विचारवान लोग भी आत्ममंथन कर रहे हैं कि यह सब कैसे हुआ!
बहुत सजग और सतर्क रहने की जरूरत है.
(नेपाल विशेषज्ञ वरिष्ठ पत्रकार आनंदस्वरूप वर्मा के फ़ेसबुक से साभार। तस्वीर नरेश ज्ञावाली के सौजन्य से)


WOW just what I was looking for. Came here by searching for %meta_keyword%
топ казино легальных
La recuperación emocional comienza cuando decides informarte y cambiar. Este archivo digital contiene la sabiduría necesaria para enfrentar la dependencia. Si buscas una lectura que te confronte y te sane, este es el material adecuado para tener en tu biblioteca virtual hoy mismo. https://lasmujeresqueamandemasiadopdf.cyou/ Las Mujeres Que Aman Demasiado Resumen Pdf
188betvietnam is something to behold. I can say it is quite awesome and nice. Checkout 188betvietnam now!