संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के प्रति भारतीय प्रशासन से अधिकतम संयम बरतने की अपील की है. साथ ही, इस बात पर जोर दिया कि सभी के मानवाधिकारों के सम्मान में ‘न्यायसंगत समाधान’ तलाशना जरूरी है.
यूएन ह्यूमन राइट्स ने शुक्रवार रात एक ट्वीट में लिखा-
“हम भारत में चल रहे किसान आंदोलन में अधिकारियों और प्रदर्शनकारियों से अधिकतम संयम बरतने की अपील करते हैं. शांतिपूर्ण इकट्ठा होने और अभिव्यक्ति के अधिकारों को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरह से सुरक्षा होने चाहिए. सभी के लिए मानवाधिकार के संबंध में समान समाधान खोजना बेहद जरूरी है.”
इंटरनेट पर पाबंदियों को लेकर कहा:
“ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से शांतिपूर्ण ढंग से इकट्ठा होने और अपनी बात रखने के अधिकार की रक्षा की जानी चाहिए.
यूएनएचआर की ने कहा है कि, मानवाधिकार का सम्मान करते हुए मुद्दे का उचित समाधान खोजने का प्रयास करना महत्वपूर्ण है.