लखनऊ, 28 जनवरी: संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर 30 जनवरी गांधी जयंती के अवसर पर ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के कार्यकर्ता उपवास करेंगे. यह जानकारी प्रेस को ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व आईजी एस.आर.दारापुरी ने दी.
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों की हो रही घेराबंदी, किसान आंदोलन के विरुद्ध षड्यंत्र, दुष्प्रचार और दमन के खिलाफ ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के कार्यकर्ता एक दिन का उपवास रखकर अपना प्रतिवाद दर्ज करेंगे.
उन्होंने सरकार से तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लेने, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाने और किसानों पर जारी दमन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की.
IPF द्वारा जारी