आज किसान गणतंत्र परेड निकल रही है। गणतंत्र दिवस पर 1952 के बाद पहली बार ट्रैक्टर अपनी समानांतर परेड करेंगे। तैयारियां जोरों पर हैं। संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि पुलिस के साथ तय रूट पर ही परेड होगी लेकिन दिल्ली की तीन नहीं, नौ सीमाओं से परेड होगी। इस मार्च पर वाहनों की कोई लिमिट नहीं है, न ही समय की। परेड तय रूट से होकर वापस अपने मूल स्थान पर लौटेगी।
संयुक्त किसान मोर्चा ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर 26 जनवरी के बाद की रणनीति सामने रखी।
सोमवार देर शाम एक प्रेस कान्फ्रन्स में किसान नेताओं ने आगामी 1 फरवरी को संसद मार्च की घोषणा की है। इस कार्यक्रम संबंधी ज्यादा जानकारी आने वाले समय में दे दी जाएगी। दर्शन पाल ने बताया कि किसान परेड का समापन 28 जनवरी तक होगा, उसके बाद संसद कूच की योजना का प्रारूप तैयार किया जाएगा।
संयुक्त किसान मोर्चा के समस्त नेताओं ने सभी आंदोलनकारियों से अपील की है कि वे आंदोलन में शांति बनाए रखें और वालंटियर का प्रबंधन में सहयोग करें।