गोवा के मेलाउली गांव में आइआइटी के लिए जमीन अधिग्रहण के खिलाफ वहां के आदिवासियों और निवासियों के विरोध प्रदर्शन का आज दूसरा दिन है और आज संघर्ष और तेज हो गया है और इसने हिंसक रूप ले लिया है. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे आदिवासियों पर क्रूरता से लाठीचार्ज किया है और आंसू गैस के गोले दागे जिसमें कई लोग घायल हो गये हैं.
गोवा न्यूज़ हब द्वारा जारी एक वीडियो में महिलाओं की चीखने और रोने की आवाज आ रही है.
प्रदर्शनकारियों ने जंगल के भीतर जाने के रास्ते बंद कर दिए थे और पुलिस वालों पर पथराव किया था जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए इसके बाद बदले की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने क्रूरता से लाठीचार्ज किया गांववालों पर.
मंगलवार को सरकारी अधिकारी आइआइटी के लिए प्रस्तावित जगह चुपके से घुस कर सर्वेक्षण का काम शुरू कर दिये थे, तब वहां के स्थानीय आदिवासी और गांव वाले जंगल के बाहर सड़क पर लेट गये थे पुलिस और अधिकारियों को भीतर जाने से रोकने के लिए. जिनमें सबसे अधिक महिलाएं थीं. बाद में प्रदर्शनकारियों के दवाब में पुलिस बल को वहां से लौटना पड़ा था और स्तिथि तनावपूर्ण हो गयी थी. आज प्रदर्शन का दूसरा दिन है.
गोवा: IIT के लिए जमीन सर्वेक्षण के खिलाफ सड़क पर लेट गए आदिवासी, भारी तनाव