अब तक आठ दौर की वार्ता बेनतीजा रहने के बाद किसानों ने आंदोलन को और सघन और तेज करने का निर्णय लिया है. बुधवार 6 जनवरी से दो सप्ताह के लिए ‘देश जागरण अभियान’ शुरू किया जायेगा और 7 जनवरी को दिल्ली की चारों सीमाओं पर जहां लाखों किसान बीते 42 दिनों से बैठे हैं वहां ‘ट्रैक्टर मार्च’ का आयोजन होगा.
इसके बारे में जानकारी देते हुए स्वराज इंडिया के योगेन्द्र यादव ने बताया:
26 जनवरी को देश जो ऐतिहासिक गणतंत्र परेड देखने वाला है उसका एक ट्रेलर 7 जनवरी को दिखाई देगा. 7 जनवरी को कुंडली बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, गाज़ीपुर बॉर्डर से पल्लवल की तरफ, रेवासन से पल्लवल की तरफ ट्रैक्टर मार्च होगा
योगेन्द्र यादव ने कहा:
कल से देश के कोने-कोने में प्रदर्शन शुरू हो चुके हैं, इनको गहरा किया जाएगा ताकि इस झूठ का पर्दाफाश किया जा सके कि ये आंदोलन सिर्फ पंजाब, हरियाणा का है.
इस बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस महीने होने वाली अपनी भारत यात्रा को रद्द कर दिया है.
गौरतलब है कि बोरिस जॉनसन को इस साल गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था. किसानों ने कहा था कि वे पत्र लिख कर बोरिस जॉनसन से कहेंगे कि वह तब तक भारत न आयें जब तक किसानों की मांग नहीं मान लेती सरकार.
गौरतलब है कि ब्रिटेन से भी भारत के किसान आंदोलन को समर्थन मिला है और वहां के संसद में भी इस आंदोलन पर चर्चा हुई है. वहीं ब्रिटेन में कोरोना का प्रकोप फिर बढ़ने से देश में लॉकडाउन लगा दिया गया है और भारत सहित दुनिया के तमाम देशों ने ब्रिटेन की उड़ानों पर रोक लगा दी है.