राज्‍य की असफलताओं पर किताब छापने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता ने मांगी CM की ‘गारंटी’!


मध्‍यप्रदेश के बैतूल में रहने वाले एक वरिष्‍ठ सामाजिक कार्यकर्ता और अधिवक्‍ता अनिल गर्ग ने छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर एक गारंटी मांगी है। गारंटी इसकी, कि छत्‍तीसगढ़ राज्‍य की बीसवीं वर्षगांठ पर एक किताब प्रकाशित करने पर उन्‍हें नक्‍सली, आतंकवादी या देशद्रोही न करार दिया जाय।

देश में अपने किस्‍म का यह शायद पहला और दिलचस्‍प मामला है जहां एक लेखक ने किताब छापने से पहले सरकार से कोई गारंटी मांगी हो।

अनिल गर्ग जल, जंगल और ज़मीन से जुड़े मसलों के प्रामाणिक विशेषज्ञ हैं। वे बैतूल में रहते हैं ओर बरसों से आदिवासियों व किसानों के बीच काम करते आये हैं। उन्‍होंने बीते सत्‍तर साल के दौरान किसानों के साथ हुए अन्‍यायों पर एक प्रामाणिक दस्‍तावेज़ी किताब तैयार की है। वे इसी किताब को छापना चाहते हैं, लेकिन इस शर्त पर कि किताब छपने के बाद उन्‍हें नक्‍सली, देशद्रोही या आतंकवादी गतिविधियों में लिप्‍त न करार दिया जाय।

इसी के लिए उन्‍होंने 29 अगस्‍त को छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री को पत्र भेजा है जिसकी प्रति छत्‍तीसगढ़ के सभी मंत्रियों, विधायकों और सलाहकारों को भी भेजी है।

To-CM-Chhattisgarh

पत्र के विषय में वे लिखते हैं: ‘’जंगल, जमीन से संबंधित तीन मुख्‍य विषयों पर राज्‍य की असफलताओं पर प्रकाशित पुस्‍तक से संबंधित राज्‍य सरकार की गारंटी बाबत’’

आगामी 1 नवंबर 2020 को छत्‍तीसगढ़ के गठन की बीसवीं वर्षगांठ का हवाला देते हुए उन्‍होंने लिखा है कि ‘’26 जनवरी 1950 से 26 जनवरी 2000 तक अविभाजित मध्‍यप्रदेश और उसके बाद 26 जनवरी 2020 तक छत्‍तीसगढ़ राज्‍य के समस्‍त 19170 राजस्‍व ग्रामों के ग्रामीण समाज और भूस्‍वामी किसानों पर किये गये ऐतिहासिक अन्‍याय और प्रजातांत्रिक व्‍यवस्‍था की असफलताओं सहित प्रजातांत्रिक व्‍यवस्‍था की मिलीभगत का इतिहास वे पुस्‍तक के रूप में प्रकाशित करना चाहते हैं।‘’

वे पूछते हैं कि ‘’आपसे, आपकी सरकार से, आपके सहयोगियों से क्‍या हमें यह गारंटी मिल सकती है कि 70 वर्षीय इतिहास पर प्रमाणों के साथ प्रकाशित की जाने वाली पुस्‍तक एवं सामग्री को नक्‍सलवादी गतिविधि, आतंकवादी गतिविधि, देशद्रोह की गतिविधि जैसे आरोपों में शामिल नहीं किया जाएगा बल्कि पुस्‍तक में प्रकाशित विषयों एवं प्रमाणों को छत्‍तीसगढ़ राज्‍य की प्रजातांत्रिक व्‍यवस्‍था अपने मूल्‍यांकन का आधार बनाएगी।‘’


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *