वरिष्ठ शायर राहत इंदौरी जी के निधन पर मध्य प्रदेश प्रगतिशील लेखक संघ और राष्ट्रीय सेक्युलर मंच ने गहन शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।
राष्ट्रीय सेक्युलर मंच के संयोजक श्री लज्जा शंकर हरदेनिया और मध्य प्रदेश प्रगतिशील लेखक संघ के महासचिव शैलेन्द्र शैली ने एक शोक प्रस्ताव में कहा कि राहत इंदौरी जी मानवीय मूल्यों, सामाजिक न्याय, विश्व शांति और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध शायर थे।
उन्होंने सांप्रदायिक कट्टरपंथी, प्रतिगामी, फासीवादी प्रवृत्तियों और ताकतों का जिस मजबूती से प्रतिरोध किया, वह और प्रेरक और अविस्मरणीय है।
राहत इंदौरी जी का निधन हमारे समय की बहुत बड़ी क्षति है। उनके अवदान में अभिव्यक्त मूल्यों के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हुए जन विरोधी, प्रतिगामी प्रवृत्तियों और ताकतों के प्रतिरोध हेतु लामबंद होना ही इस महान शायर के प्रति सार्थक श्रद्धांजलि है।