ऑनलाइन परीक्षा देने में DU छात्रों को झेलनी पड़ी भारी समस्याएँ!


क्रांतिकारी युवा संगठन (केवाईएस) ने दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतिम सेमेस्टर/वर्ष के छात्रों की परीक्षाएँ करवाने के फैसले को लेकर उसके अड़ियल रवैये की कड़ी भर्त्सना करता है| ज्ञात हो कि छात्र और शिक्षक दोनों ही इस फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे थे, लेकिन डीयू उनकी समस्याओं को लेकर उदासीन रुख अख़्तियार किए रहा| ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा का आज पहला दिन था, और डीयू का फैसला नाकाम साबित हुआ है| यह प्रेस  विज्ञप्ति लिखे जाने तक, छात्र भारी समस्याओं से जूझ रहे थे, और इसको देखते हुए यह साफ है कि डीयू का परीक्षा करवाने का फैसला छात्रों के लिए एक  विनाशकारी फैसला साबित होगा|

जिन छात्रों ने परीक्षा देने के लिए वेबसाइट खोलने का प्रयास किया उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ा| वेबसाइट पर डीयू की लापरवाही के उदाहरण भी देखने को मिले| छात्रों ने शिकायत की कि डैशबोर्ड पर गलत प्रश्न पत्र अपलोड किया गया है, कई छात्रों ने यह भी बताया कि उनके अपने जबाव अपलोड करने से पहले ही वैबसाइट समय समाप्त दिखाने लगी| डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) के एक छात्र ने बताया कि उसको आज दो विषयों के प्रश्नपत्र मिले, जिनके जवाब उसको आज ही एक ही समय में देना था (फोटो संलग्न)| उस छात्र ने एसओएल और परीक्षा विभाग पर फोन कर इसका निवारण करने की कोशिश की, लेकिन उसको कोई जवाब नहीं मिला| समस्याएँ झेल रहे कई छात्रों ने केवाईएस के कार्यकर्ताओं से संपर्क किया| एक छात्र, दीपक ने बताया कि उसने जब 4 घंटे की परीक्षा में 3 घंटे बाद अपने जवाब अपलोड करने की कोशिश की, तो वैबसाइट समय समाप्त बताने लगी| यहां ध्यान देने की जरूरत है कि यह समस्याएं उन छात्रों को हुई, जिनके पास इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है, जबकि यह आसानी से कहा जा सकता है कि हजारों की संख्या में ऐसे छात्र हैं जो स्थिर इंटरनेट की सुविधा न होने के कारण परीक्षा न दे पाये हों, जैसा कि मोक टेस्ट के दौरान देखा गया था|

केवाईएस डीयू के रवैये की कड़ी भर्त्सना करता है और तमाम दिक़्क़तों के बावजूद भी ऑनलाइन परीक्षा करवाने के हठ में डीयू छात्रों के जीवन से खिलवाड़ करने की निंदा करता है| इन भारी समस्याओं के बावजूद, डीयू प्रशासन यह माने बैठा है कि आने वाले दिनों में सभी कुछ सुचारू रूप से चलेगा| केवाईएस मांग करता है कि एमएचआरडी और यूजीसी तुरंत हस्तक्षेप कर छात्रों का भविष्य बचाने की चेष्टा करें|

हरीश गौतम
दिल्ली राज्य समिति
क्रांतिकारी युवा संगठन (केवाईएस)
सम्पर्क: 9953132396


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *