26 मार्च को किसानों का भारत बंद, टिकैत पर शिवमोगा में मुकदमा दर्ज


संयुक्त किसान मोर्चा प्रेस नोट
119वां दिन, 24 मार्च 2021

संयुक्त किसान मोर्चा देशवासियों से अपील करता है कि आने वाले 26 मार्च को किसानों के आह्वान पर पूर्ण भारत बंद को सफल बनायें। इस दिन किसानों को दिल्ली के धरनों पर बैठे 4 महीने हो रहे हैं व सरकार किसानों की मांग मानने की बजाय इसे पूरी तरह बदनाम कर रही है।

न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी के लिए व तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे किसान मोर्चा ने 26 मार्च को भारत बंद का आह्वान किया है। इस दिन सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक देशभर में सभी सड़क व रेल परिवहन, सभी बाजार व अन्य सार्वजनिक स्थान बंद रहेंगे, हालांकि जिन स्थानों पर चुनाव होने जा रहे हैं वहां पर यह आवश्यक नहीं है। हम देशवासियों से अपील करते है कि इस भारत बंद को सफल बनाकर अपने अन्नदाता का सम्मान करें।

कल शहीद दिवस पर देशभर में किसानों ने कार्यक्रम आयोजित किये। हरियाणा के भठगांव सोनीपत में मशाल जुलूस निकाला गया। मध्यप्रदेश के अशोकनगर में नौजवानों ने अपने खून से इंकलाब जिंदाबाद के नारे लिखे और बड़े स्तर पर ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया। ओडिशा के राउरकेला में शहीद दिवस पर किसानों ने कार्यक्रम रखे। उतराखण्ड के श्रीनगर गढ़वाल में AIDSO की अगुवाई में छात्रों ने किसानों के समर्थन में कार्यक्रम किये। AIKKMS द्वारा बलिया के निकासी से रासरा तक किसान यात्रा निकाली गई।

AIKKMS की अगुवाई वाली किसान यात्राएं टीकरी बॉर्डर पहुंची व कुरुक्षेत्र व सोनीपत में भी रैली निकाली गई। पश्चिम बंगाल के उत्तरपाड़ा में ISFTU व PYL के कार्यकर्ताओं ने शहादत दिवस मनाया और 26 मार्च के भारत बंद के सफल आयोजन की अपील की। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में भी किसानों द्वारा शहीद दिवस पर कार्यक्रम हुए। विशाखापट्टनम में किसानों द्वारा शहीद दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। NBS व AIKMS द्वारा प्रयागराज के घूरपुर से नारीबारी तक रैली निकाली गई व नुक्कड़ बैठकें की गईं। चंडीगढ़ में AIDYO द्वारा रैली निकाली गई। तेलंगाना के मचेरिअल में अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के नेतृत्व में शहीदी दिवस पर रैली और सभा हुई जिसमें तीन खेती कानूनो को रद्द कराने बिजली बिल 2020 वापस लेने और एमएसपी के लिए कानून बनाने की मांग उठाई गई।

आज श्री फतेहगढ़ साहिब में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें पंजाब के किसान संगठनों और धार्मिक संगठनों की अगुवाई में हज़ारो किसानों ने भाग लिया।

शिवमोगा में किसान नेता राकेश टिकैत पर नाजायज FIR दर्ज की गई है जिसका हम विरोध व निंदा करते हैं। संयुक्त किसान मोर्चा बिहार विधानसभा में विपक्ष पर हुए हमले की निंदा करता है। भाजपा व सहयोगी दल विपक्ष की आवाज़ को दबाते हैं और उन्हें बदनाम करते हैं। हम चुने हुए प्रतिनिधियो पर पुलिस बर्बरता व नए जनविरोधी कानून का विरोध व निंदा करते हैं।

डॉ. दर्शन पाल
सयुंक्त किसान मोर्चा


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *