भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहीद दिवस के उपलक्ष्य में हरियाणा, यू.पी व पंजाब से किसान मजदूर पदयात्राओं के आयोजन की तैयारियां जोरों पर है.
एक पदयात्रा 18 मार्च को लाल सड़क हांसी से शुरू होकर 23 मार्च को टीकरी बार्डर पहुंचेगी. दूसरी पंजाब के खटकड़ कलां से शुरू हो कर पानीपत आएगी और हरियाणा के जत्थे से मिलकर पैदल 23 मार्च को सिंघू बार्डर पहुंचेगी. तीसरी मथुरा से शुरू होकर पलवल पड़ाव पर पहुंचेगी.
किसान, मजदूर व खेत मजदूर संगठनों की ओर से बनाए गए इस बडे़ आयोजन का मक़सद हमारे शहीदों की महान साम्राज्यवाद विरोधी विरासत को किसान आंदोलन के मौजूदा परिवेश के साथ जोड़ते हुए इस आंदोलन को बुलंदियों की ओर ले जाना है.
इन पदयात्राओं में हजारों की संख्या में किसान मजदूर चलेंगे और 23 मार्च को बार्डरों पर पहुंचेंगे. रास्ते में पड़ने वाले गाँव व कस्बों में जनसभाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. साहित्य व इश्तिहार उपलब्ध रहेंगे. संयुक्त किसान मोर्चे के कई घटकों ने इसमें भाग लेने की अपनी सहमति प्रदान की है.
महिला, कर्मचारी, छात्र-युवा व अनेक सामाजिक संगठनों से इन पदयात्राओं के सहयोग की अपील की गई है. स्थानीय नागरिकों और गांव की सामुदायिक पंचायतों ने जत्थों का स्वागत करने और ठहरने, भोजन व चाय पानी की व्यवस्था के लिए स्वागत कमेटियों का गठन किया है.
सम्पर्क : इंद्रजीत सिंह