ग्रेटा थुनबर्ग ‘टूलकिट’ केस में बंगलुरु से दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गयीं पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि ने दिल्ली उच्च न्यायालय ने मीडिया ट्रायल के खिलाफ याचिका लगाते हुए इंडिया टुडे और टाइम्स नाउ के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की है।
दिशा रवि ने दिल्ली हाइकोर्ट में एक याचिका में मांग की है कि दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया जाय कि वे टूलकिट एफआइआर के सम्बंध में सूचनाओं को लीक न करें क्योंकि मीडिया पूर्वाग्रहग्रस्त तरीके से उनके खिलाफ ट्रायल चला रहा है।
उन्होंने खास तौर से न्यूज़ 18, इंडिया टुडे ग्रुप और टाइम्स नाउ का नाम लिया है। उनका कहना है कि दिल्ली पुलिस की पूर्वाग्रहग्रस्त प्रेस ब्रीफिंग और लीक की गयी सामग्री के आधार पर ये मीडिया प्रतिष्ठान उनके ऊपर हमला कर रहे हैं।
उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि उनकी गिरफ्तारी निराधार और अवैध है। पुलिस ने बिना ट्रांजिट रिमांड के उन्हें बंगलुरु से दिल्ली लाकर गिरफ्तार किया, यह उनके संवैधानिक अधिकारों का हनन है।
दिशा ने याचिका में मांग की है कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय टाइम्स नाउ, इंडिया टुडे और न्यूज 18 सहित अन्य सैटेलाइट चैनलों के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई करे जो इस तरीके से रिपोर्टिंग कर रहे हैं जिससे उनके निजता के अधिकार, प्रतिष्ठा के अधिकार, निष्पक्ष न्याय और सुनवाई के अधिकार का हनन हो रहा है, जो संविधान के अनुच्छेद 21 के अंतर्गत उन्हें प्राप्त है।