सोनभद्र: आदिवासी हत्याकांड की पहली बरसी पर शहीदों के परिवार और कांग्रेसी नेता गिरफ्तार


पिछले वर्ष सोनभद्र के उम्भा गांव में भाजपा सरकार की लापरवाही के चलते हुए नरसंहार में शहीद 10 आदिवासियों के बलिदान को याद करते हुए 17 जुलाई को ‘बलिदान दिवस’ कार्यक्रम के अंतर्गत आदिवासियों की स्मृति में पीड़ितों से मिलने सोनभद्र जा रहे यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को भदोही में भारी पुलिस बल ने रास्ते में रोका एवं गिरफ्तार कर लिया है।

इतना ही नहीं, ताज़ा सूचना के अनुसार उम्भा गांव से शहीदों की तस्वीरों के साथ गांव से निकल रहे शहीदों के परिवारों और सोनभद्र में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रामराज गोंड को भी गिरफ्तार कर के घोरावल थाने पर ले जाया गया है।

मिर्जापुर टोल प्लाजा पर कांग्रेस नेता राजेश मिश्रा, अजय राय, प्रदेश महासचिव विश्वविजय सिंह, प्रदेश सचिव सरिता पटेल समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार किये गये हैं। ये सभी नेता उम्भा में शहीद हुए आदिवासियों को पुष्पांजलि अर्पित करने जा रहे थे।

पिछले साल घोरावल के उम्भा में दबंगों के हमले में दस आदिवासी मारे गये थे। प्रियंका गांधी जब इन पीड़ित परिवारों से मिलने गयी थीं तो उन्हें बीच रास्ते में रोक लिया गया था। बाद में कॉंग्रेस पार्टी ने हरेक पीड़ित के लिए मुआवजा घोषित किया था।

अजय कुमार लल्लू और पार्टी के अन्य नेता इन्हीं पीड़ितों से मिलने और मारे गए लोगों के सम्मान में पुष्प चढ़ाने आज सुबह गाँव जा रहे थे।

अजय लल्लू जी भारी पुलिस बल ने रास्ते में रोक कर गिरफ्तार कर लिया है। प्रदेश महासचिव मनोज यादव भी गिरफ्तार हैं। दोनों को पुलिस सीतामढ़ी गेस्ट हाउस लेकर गयी है।


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →