कृषि बिल पर चर्चा के लिए केंद्र के साथ किसान संगठनों की बैठक बेनतीजा रही। पंजाब में किसानों का विरोध जारी रहेगा और ट्रेन सेवा भी स्थगित रहेगी।
41 trains cancelled, 11 short terminated due to farmers' protest in Punjab, says Northern Railway#farmersp… pic.twitter.com/FVvEDdN5qo
— KhabarUttarakhandKi (@UttarakhandKi) November 14, 2020
बीते डेढ़ महीने से पंजाब के किसान मोदी सरकार द्वारा जबरन पारित कृषि बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान रेलवे ट्रैक पर चारपाई खाट बिछा कर वहीं बैठे हुए हैं। एक भी मालगाड़ी को पंजाब में घुसने नहीं दिया गया है।
पंजाब में बीते 1 अक्टूबर से रेल यातायात ठप है। सिंधु बार्डर समेत कई जगह पर किसान लगातार डेरा डाले हुए हैं। दिल्ली के विज्ञान भवन में हुई इस बैठक में पंजाब के 29 किसान संगठनों के प्रधानों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
आज विज्ञान भवन नई दिल्ली में रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल जी के साथ कृषि अधिनियमों पर विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर चर्चा की।
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) November 13, 2020
चर्चा के दौरान कृषि कानूनों पर फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर किया।
यह चर्चा भविष्य में भी जारी रहेगी। pic.twitter.com/B9TTnwFMg3
कृषि बिल आने के बाद पंजाब के किसान संगठनों के साथ हुई, इस पहली बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रेल और केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल के साथ कृषि मंत्रालय और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।
बैठक के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “हमने किसान यूनियन को अश्वस्त किया है कि नए कृषि कानूनों से उनसे न्यूनतम समर्थन मूल्य और मंडी (APCM) प्रभावित नहीं होगी। पंजाब में एपीएमसी और एमएसपी दोनों जारी रहेगी। इस बार खरीफ की फसलों की जो खरीद हुई है वो पंजाब में तो कई गुना ज्यादा हुई है।”
पंजाब के किसान प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनकी शंकाओं का समाधान किया।https://t.co/OiYues5osq
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) November 13, 2020
इस बैठक से पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था, “इस वर्ष पंजाब में MSP पर रिकार्ड खरीद हुई है व मैं पुनः स्पष्ट करता हूं कि #MSPHaiAurRahega मुझे आशा है पंजाब में जल्द ही ट्रेन सेवायें शुरू होंगी। हम खुले दिल से बात कर किसानों की शंकाएं दूर करने का प्रयत्न करेंगे।”
आज धनतेरस से शुरु हुए त्यौहारों पर सभी को मेरी शुभकामनायें।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) November 13, 2020
इस वर्ष पंजाब में MSP पर रिकार्ड खरीद हुई है, व मैं पुनः स्पष्ट करता हूं कि #MSPHaiAurRahega
मुझे आशा है पंजाब में जल्द ही ट्रेन सेवायें शुरु होंगी। हम खुले दिल से बात कर किसानों की शंकाएं दूर करने का प्रयत्न करेंगे। pic.twitter.com/xEiJ1Tedu6
साभार: देशगॉंव