UP: साम्प्रदायिक पोस्ट पर BJP विधायक के खिलाफ़ DGP से कानूनी कार्रवाई की मांग


रिहाई मंच ने भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। रिहाई मंच ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को पत्र भी लिखा है।

पुलिस महानिदेशक को संबोधित करते हुए पत्र में लिखा गया है कि आपका ध्यान फेसबुक पर सहेंद्र सिंह चौहान विधायक छपरौली विधानसभा क्षेत्र 50 उत्तर प्रदेश की पोस्ट दिनांक 15 अप्रैल 2020 समय 11.13 की ओर आकर्षित कराना है।

रिहाई मंच ने आगे कहा, ‘उक्त पोस्ट पर सहेंद्र सिंह चौहान ने अपनी वीडियोग्राफी के साथ अपील किया है। उक्त अपील द्वारा साशय हिंदुओं में मुसलमानों के प्रति विद्वेष फैलाने के उद्देश्य से कहा है कि जमाती समुदाय के लोगों को चीनी मिल, बैंक में जाने से रोका जाए तथा सब्जी बेचने वालों को अपने बीच आने से रोका जाए. उक्त अपील से जमाती के नाम पर किसी भी मुसलमान पर हमला होने का खतरा बन गया है जिससे शांति व्यवस्था बिगड़ सकती है।’

प्रति,
पुलिस महानिदेशक
उत्तर प्रदेश, शासन
लखनऊ

महोदय,

आपका ध्यान फेसबुक पर सहेंद्र सिंह चौहान विधायक छपरौली विधानसभा क्षेत्र 50 उत्तर प्रदेश की पोस्ट दिनांक 15 अप्रैल 2020 समय 11.13 की ओर आकर्षित कराना है. उक्त पोस्ट पर सहेंद्र सिंह चौहान ने अपनी वीडियोग्राफी के साथ अपील किया है. उक्त अपील द्वारा साशय हिंदुओं में मुसलमानों के प्रति विद्वेष फैलाने के उद्देश्य से कहा है कि जमाती समुदाय के लोगों को चीनी मिल, बैंक में जाने से रोका जाए तथा सब्जी बेचने वालों को अपने बीच आने से रोका जाए.

उक्त अपील से जमाती के नाम पर किसी भी मुसलमान पर हमला होने का खतरा बन गया है जिससे शांति व्यवस्था बिगड़ सकती है.

अतः निवेदन है कि उक्त सहेंद्र सिंह चौहान के विरुद्ध त्वरित कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें.

नोट- आपके अवलोकनार्थ तथा विचारार्थ फेसबुक लिंक:

अपीलविधानसभा क्षेत्र के ग्राम असारा एवम ग्राम थल में कोरोना से संक्रमित विशेष समुदाय के जमाती मरीज पाए जाए को लेकर मैं…

Posted by सहेन्द्र सिंह चौहान on Tuesday, April 14, 2020

द्वारा-
राजीव यादव
महासचिव, रिहाई मंच
110/60 हरिनाथ बनर्जी स्ट्रीट, नया गांव पूर्व, लाटूस रोड, लखनऊ
9452800752


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *