रिहाई मंच ने भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। रिहाई मंच ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को पत्र भी लिखा है।
पुलिस महानिदेशक को संबोधित करते हुए पत्र में लिखा गया है कि आपका ध्यान फेसबुक पर सहेंद्र सिंह चौहान विधायक छपरौली विधानसभा क्षेत्र 50 उत्तर प्रदेश की पोस्ट दिनांक 15 अप्रैल 2020 समय 11.13 की ओर आकर्षित कराना है।
रिहाई मंच ने आगे कहा, ‘उक्त पोस्ट पर सहेंद्र सिंह चौहान ने अपनी वीडियोग्राफी के साथ अपील किया है। उक्त अपील द्वारा साशय हिंदुओं में मुसलमानों के प्रति विद्वेष फैलाने के उद्देश्य से कहा है कि जमाती समुदाय के लोगों को चीनी मिल, बैंक में जाने से रोका जाए तथा सब्जी बेचने वालों को अपने बीच आने से रोका जाए. उक्त अपील से जमाती के नाम पर किसी भी मुसलमान पर हमला होने का खतरा बन गया है जिससे शांति व्यवस्था बिगड़ सकती है।’
प्रति,
पुलिस महानिदेशक
उत्तर प्रदेश, शासन
लखनऊ
महोदय,
आपका ध्यान फेसबुक पर सहेंद्र सिंह चौहान विधायक छपरौली विधानसभा क्षेत्र 50 उत्तर प्रदेश की पोस्ट दिनांक 15 अप्रैल 2020 समय 11.13 की ओर आकर्षित कराना है. उक्त पोस्ट पर सहेंद्र सिंह चौहान ने अपनी वीडियोग्राफी के साथ अपील किया है. उक्त अपील द्वारा साशय हिंदुओं में मुसलमानों के प्रति विद्वेष फैलाने के उद्देश्य से कहा है कि जमाती समुदाय के लोगों को चीनी मिल, बैंक में जाने से रोका जाए तथा सब्जी बेचने वालों को अपने बीच आने से रोका जाए.
उक्त अपील से जमाती के नाम पर किसी भी मुसलमान पर हमला होने का खतरा बन गया है जिससे शांति व्यवस्था बिगड़ सकती है.
अतः निवेदन है कि उक्त सहेंद्र सिंह चौहान के विरुद्ध त्वरित कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें.
नोट- आपके अवलोकनार्थ तथा विचारार्थ फेसबुक लिंक:
द्वारा-
राजीव यादव
महासचिव, रिहाई मंच
110/60 हरिनाथ बनर्जी स्ट्रीट, नया गांव पूर्व, लाटूस रोड, लखनऊ
9452800752