आज के न्यूयॉर्क टाइम्स में एक पूरे पन्ने का विज्ञापन प्रकाशित हुआ है जो अपने आप में अद्भुत है। यह विज्ञापन अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को दुनिया भर के प्रगतिशील संगठनों की तरफ से लिखा गया एक पत्र है जिसमें क्यूबा के ऊपर लगे अमेरिकी प्रतिबंधों को हटाने की अपील की गयी है।
प्रोग्रेसिव इंटरनेशनल की परिषद के सदस्य उन तमाम संगठनों में शामिल हैं जो इस पत्र के हस्ताक्षरकर्ता हैं। जनपथ प्रोग्रेसिव इंटरनेशनल की वायर सेवा का दक्षिण एशिया से इकलौता हिंदी सदस्य है। प्रोग्रेसिव इंटरनेशनल ने इस विज्ञापन रूपी पत्र को ट्वीट किया है।
शुक्रवार 23 जुलाई की तारीख में छपे इस पत्र में बाइडेन से कहा गया है कि अमेरिका और क्यूबा के रिश्तों को अब नयी राह पर ले जाने का वक्त आ गया है। ट्रम्प के दौर में जो बर्बर नीतियां क्यूबा के खिलाफ अपनायी गयी थी उन्होंने क्यूबा की जनता को बहुत प्रताडि़त किया है। पत्र में अपीलकर्ता संगठन लिखते हैं:
हम इसे बहुत असंवेदनशील मानते हैं, खासकर महामारी के दौरान, जिस तरह क्यूबा में बाहर से भेजा जाने वाला धन रोक दिया गया और वैश्विक वित्तीय संस्थानों के उपयोग पर बंदिश लगा दी गयी, चूंकि वहां भोजन और दवाओं के आयात के लिए डॉलर अनिवार्य है।
महामारी के दौरान पिछले साल तत्कालीन राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने क्यूबा के खिलाफ 23 कठोर दंडात्मक कदम उठाए थे। बाहर से क्यूबा में पैसा भेजने पर बंदिश और अमेरिका व क्यूबा के बीव व्यावसायिक उड़ानों पर रोक ने क्यूबा के ज्यादातर परिवारों के लिए कष्ट पैदा किया है।
पत्र में संगठन लिखते हैं: “आपने 12 जुलाई को लिखा था- ‘हम क्यूबा की जनता के साथ खड़े हैं’। यदि ऐसा ही है तो हम आपसे एक कार्यकारी आदेश पर तत्काल दस्तखत करने की मांग करते हैं जिसके माध्यम से ट्रम्प के लगाए 23 दंडात्मक उपायों को समाप्त किया जाए।”
बीते 23 जून को संयुक्त राष्ट्र के ज्यादातर सदस्यों ने अमेरिकी बंदिशों को समाप्त करने के लिए वोट किया था। इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र के सात विशेष राजदूतों ने अप्रैल 2020 में ही अमेरिकी सरकार को पत्र लिखकर कहा था कि ”महामारी की आपात स्थिति में प्रतिबंधों को निलंबित करने में अमेरिकी सरकार की इच्छाशक्ति का अभाव क्यूबा के लोगों का दुख-दर्द और बढ़ा देगा।”
संगठनों ने अंत में लिखा है कि बाइडेन सरकार या तो ट्रम्प के लगाए दंडात्मक प्रावधान खत्म कर के ओबामा के दौर की व्यवस्था पर लौट जाए या फिर इस प्रक्रिया को ऐसे शुरू करे कि दोनों देशों के बीच सम्बंध पूरी तरह सामान्य बहाल हो सकें। न्यूयॉर्क टाइम्स में छपे इस विज्ञापन के लिए पीपुल्स फोरम ने भुगतान किया है, यह सूचना विज्ञापन के अंत में दर्ज है। इस बयान को समर्थन देने के लिए एक वेबसाइट LetCubaLive.com का नाम भी दिया गया है।