गरीब मुल्कों की जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता हो कम, ये चाहते हैं हम: G7 देशों के नागरिक


G7 देशों की बैठक से पहले वैश्विक थिंक टैंक E3G के लिए YouGov संस्था ने G7 देशों में एक सर्वे किया जिसमें पाया गया कि वहां गरीब देशों की जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता को कम करने में मदद करने के लिए भारी जन समर्थन है। कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, जापान, इटली, यूके और अमेरिका में हुए इस सर्वे में पाया गया कि सर्वे में हिस्सा लेने वालों में से 66% इसका समर्थन करते हैं।

सभी सात देशों की जनता चाहती है कि उनकी सरकार 2010 में संयुक्त राष्ट्र में किए गए वादों पर कायम रहे, जिसमें सालाना 100 अरब डॉलर का क्लाइमेट फाइनेंस मुहैया कराने का वादा किया गया था। सर्वे में हिस्सा लेने वालों में 50% चाहते हैं कि उनकी सरकार अपनी प्रतिज्ञा पर कायम रहे, जबकि केवल 29% को लगता है कि परिस्थितियाँ पर्याप्त रूप से बदल गई हैं और उनकी सरकार को अपनी प्रतिज्ञा को तोड़ना चाहिए।

G7 के नेता 11-13 जून के बीच यूनाइटेड किंगडम के कॉर्नवाल में वैक्सीन इक्विटी और क्लाइमेट फाइनेंस डिस्ट्रीब्युशन जैसे मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मिलेंगे।

इस सर्वे की मुख्य बातें कुछ इस प्रकार हैं:

  • G7 के 50% मतदाता चाहते हैं कि उनकी सरकार अपनी प्रतिज्ञा पर कायम रहे, जबकि केवल 29% को लगता है कि परिस्थितियाँ पर्याप्त रूप से बदल गई हैं और उनकी सरकार को अपनी प्रतिज्ञा से पीछे हटना चाहिए।
  • G7 देशों में 51% लोग कहते हैं, “जलवायु परिवर्तन हम सभी को प्रभावित करता है, इसलिए यह मेरे देश के हित में है कि गरीब देशों को स्वच्छ ऊर्जा में परिवर्तन करने में मदद करें” जबकि सिर्फ 34% का कहना है कि उनकी सरकार को केवल अपने लोगों और देश पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
  • G7 के 43% मतदाता सोचते हैं कि अगर इनके बजाय रूस या चीन ने कदम बढ़ाये और इन गरीब देशों की मदद की तो इससे उनके देश की शक्ति और विदेशों में प्रभाव को नुकसान होगा।
  • सभी सात G7 देशों में उपायों के लिए समर्थन अधिक रहा, और इटली (85%) में सबसे अधिक था।
  • YouGov ने विकासशील देशों को स्वच्छ ऊर्जा में परिवर्तन के लिए वित्तीय और तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए यूके के मतदाताओं के बीच भारी समर्थन दिखाया। इन उपायों को 64% मतदाताओं का समर्थन प्राप्त है, और केवल 23% ने इसका विरोध किया और 14% अनिश्चित थे।
  • 46% विकासशील देशों के लिए जलवायु परिवर्तन समर्थन के पिछले वादों को तोड़ने का विरोध करेंगे, जबकि केवल 34% इसे महामारी द्वारा लाए गए बदलते बजट दबाव के संदर्भ में उचित मानते हैं।

अमेरिका का पक्ष रखते हुए E3G में वरिष्ठ सहयोगी के. ऐल्डन मायर, कहते हैं, “अमेरिकियों का एक स्पष्ट बहुमत चाहता है कि हमारी सरकार विकासशील देशों को स्वच्छ ऊर्जा में परिवर्तन करने में मदद करने के लिए वित्तीय और तकनीकी सहायता प्रदान करे। वे समझते हैं कि यह न केवल जलवायु परिवर्तन के सबसे बुरे प्रभावों से बचने के लिए एक स्मार्ट रणनीति का एक अनिवार्य तत्व है, बल्कि यह हमारे आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा हितों में भी है।”

जर्मनी के बारे में E3G के जेनिफ़र टोलमैन कहते हैं, “जब जलवायु वित्त प्रदान करने की बात आती है तो जर्मनी हमेशा अग्रणी रहा है लेकिन इस साल मर्केल ने गरीब देशों की आशा को निराश कर दिया।”

फ्रांस के बारे में बताते हुए E3G में बेटर रिकवरी यूनिट की प्रमुख सिमा कम्मोरीह के अनुसार, “फ्रांस वैश्विक स्तर पर एक लंबे समय से जलवायु चैंपियन है और फ्रांसीसी आबादी देश इस सक्रिय नेतृत्व की भूमिका को जारी रखते देखना चाहती है। वह यह समझती है कि विकासशील देशों को स्वच्छ में संक्रमण का समर्थन करना सभी के हित में है और राजनीतिक संबद्धता की परवाह किए बिना इस समर्थन को प्रोत्साहित करेगी। इस चुनावी वर्ष में इससे फ्रांसीसी सरकार को जलवायु-सुरक्षा के लिए वित्तीय एकजुटता के महत्वाकांक्षी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त विश्वास देना चाहिए।”


Climateकहानी के सौजन्य से


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *