न्यूज़क्लिक पर ED की छापेमारी प्रेस की आज़ादी पर हमला है: DUJ


ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट ‘न्यूज़क्लिक’ के कार्यालय और उसके संपादकों के घरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा छापेमारी की दिल्ली जर्नलिस्ट यूनियन (DUJ) ने निंदा की है. यूनियन ने एक प्रेस नोट जारी कर इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि न्यूज़क्लिक पर यह छापामारी न सिर्फ ऑनलाइन मीडिया पर हमला है, बल्कि यह प्रेस की आज़ादी पर घात है.

यूनियन ने कहा है कि सरकार लगातार अभिव्यक्ति की आज़ादी को दबाने के लिए पत्रकारों पर देशद्रोह का केस करवा रही है और अपनी आलोचना को दबाने के लिए ट्विटर, यूट्यूब आदि सोशल मीडिया पर भी विपरीत आवाजों को कुचलने के प्रयास में लगी हुई है.

1612871732478_Press-Release-on-Newsclick-Feb-9-2021

मंगलवार, 9 फरवरी की सुबह ईडी ने न्यूज़क्लिक के दफ्तर और उसके संपादकों घरों पर छापेमारी की थी. उससे पहले कुछ लोगों की शिकायत पर राजदीप सरदेसाई, मृणाल पांडेय सहित कई पत्रकारों पर देशद्रोह के केस दर्ज किये गये थे. वहीं, बीते दिनों कई ट्विटर एकाउंट्स रद्द करने के लिए भी आदेश जारी किया गया था.

शशि थरूर, राजदीप सहित अन्य को SC से अंतरिम राहत, न्यूज़क्लिक पर ED का छापा

खबरों के मुताबिक न्यूजक्लिक के अधिकारियों के यहाँ छापे की कार्रवाई अब तक जारी है।


.


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →