UP: शासन की ‘हां’ के बाद कांग्रेस ने भेजा बसों का विवरण, गेंद अब भी सरकार के पाले में


कांग्रेस पार्टी ने मजदूरों को वापस उत्तर प्रदेश में उनके घर भेजने के लिए जिन बसों की व्यवस्था की थी और उन्हें राज्य में प्रवेश के लिए योगी सरकार से अनुरोध किया था, उस पर सोमवार को शासन की ओर से जवाब आया। इस जवाब पर पार्टी ने भी मांगी गयी जानकारी भेज दी है और अब बसों को औपचारिक अनुमति मिलने की देरी है।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से प्रियंका गांधी द्वारा दो दिन पहले मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र का संदर्भ लेते हुए कहा गया कि प्रवासी मजदूरों के संदर्भ में कांग्रेस का प्रस्ताव शासन को स्वीकार्य है, लेकिन पहले बसों का विवरण भेजा जाय। यह पत्र अवस्थी ने सोमवार को गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह को भेजा है।

इस संदर्भ में ताज़ा सूचना यह है कि प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह ने अवनीश कुमार अवस्थी को एक पत्र भेज कर 1000 बसों की सूची और उनका विवरण मेल से भेजा है।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि उन्हें आशा है कि बसों के लिए अनुमति पत्र जल्द से जल्द शासन द्वारा उपलब्ध करा दिया जाएगा। पत्र में लिखा है कि पार्टी इन बसों को दोबारा बॉर्डर पर चलने के लिए मंगलवार को तैयार कर देगी।

मामला अब भी पूरी तरह उत्तर प्रदेश शासन के पाले में है, हालांकि अवस्थी की ओर से प्रस्ताव को स्वीकृति का पत्र आाते ही प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया थाः

रविवार को दिन भर 500 बसें उत्तर प्रदेश की सीमा के बाहर खड़ी रहीं। प्रियंका गांधी ने वीडियो संदेश जारी किया, ट्वीट कियाख तब जाकर कुल दो दिन बाद शासन ने प्रस्ताव को सहमति दी है। माना जा रहा है कि मंगलवार से बसों को प्रवासी मजदूरों की वापसी के काम में लगा दिया जाएगा।

दिन भर खड़ी रहीं कांग्रेस की लायी 500 बसें, यूपी में घुसने नहीं दिया गया


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →

5 Comments on “UP: शासन की ‘हां’ के बाद कांग्रेस ने भेजा बसों का विवरण, गेंद अब भी सरकार के पाले में”

  1. I blog frequently and I truly appreciate your content. The article has truly
    peaked my interest. I’m going to take a note of your website
    and keep checking for new information about once a
    week. I subscribed to your RSS feed too.

  2. whoah this blog is excellent i love reading your articles.
    Stay up the great work! You understand, a lot of persons are searching round for this info, you
    can aid them greatly.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *