बस्तर में सैन्य कैम्प का विरोध कर रहे ग्रामीणों पर फायरिंग की जांच हो: छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन


सुकमा–बीजापुर सीमा पर स्थित सिलेगर गाँव में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा स्थापित किए गए कैम्प के विरोध में प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण आदिवासियों पर सुरक्षा बलों द्वारा की गयी फायरिंग की घटना का छत्तीसगढ़ बचाओ आन्दोलन कड़े शब्दों में भत्सर्ना कर इसकी उच्च न्यायालय के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में कमिटी गठित कर तत्काल, समयबद्ध जांच की मांग करता हैl फायरिंग में मारे गए आदिवासियों के परिजनों को सरकार तत्काल मुआवजा राशि प्रदान करेl  घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था कर उनको भी मुआवजा दिया जायेl

छत्तीसगढ़ बचाओ आन्दोलन किसी भी तरह की हिंसा का विरोध करता है और सरकार से अपेक्षा रखता है कि वह आन्दोलनरत आदिवासियों के साथ व्यापक विचार-विमर्श कर न सिर्फ उनकी चिन्ताओं का समाधान करेगी, बल्कि सुरक्षा बलों के द्वारा हो रहे दमन को रोकने कड़े कदम भी उठाएगी।

पिछले कुछ वर्षो से बस्तर में आदिवासी समुदाय का सरकार के खिलाफ न सिर्फ आक्रोश बढ़ता जा रहा है, बल्कि खनन परियोजनाओं और नए कैम्पों की स्थापना के खिलाफ मुखर विरोध भी हो रहा है। राज्य सरकार आदिवासी आंदोलनों की मांगो को संवेदनशीलता के साथ विचार करने के बजाय उन्हें माओवादी बताकर दमन का रास्ता अपना रही हैl बस्तर के मामले में वर्तमान सरकार पूर्ववर्ती रमन सरकार के रास्ते पर ही चलने की कोशिश कर रही है, जिसका परिणाम है कि आज भी फर्जी मुठभेड़ और दमन यथावत जारी हैl

बस्तर संविधान की पांचवीं अनुसूची के तहत आता है, जिसमें आदिवासियों के जल-जंगल-जमीन की रक्षा के साथ उनकी आजीविका व संस्कृति की सुरक्षा के विशेष प्रावधान हैंl इसके लिए विशेष उपबंध बनाने के लिए भी सरकारों को भूमिकाएं दी गई हैंl छत्तीसगढ़ सरकार को, जो आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा की प्रतिबद्धता जताकर ही सत्ता में काबिज हुई है, को बस्तर के आदिवासियों के साथ बातचीत कर उनकी चिंताओं और समस्याओं को दूर करके विश्वास का माहौल तैयार करना चाहिए। बैलाडीला से लेकर बोधघाट तक उन समस्त परियोजनाओं को तथा सैन्य कैम्पों का, जिनका आदिवासी मुखरता से विरोध कर रहे है, उन्हें सरकार को वापिस लेना चाहिए, जिससे आदिवासियों का भरोसा सरकार पर कायम हो।

छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन का मानना है कि बस्तर की समस्या कानून व्यवस्था की समस्या नहीं है, बल्कि सर्वसमावेशी और टिकाऊ विकास की विफलताओं से पैदा हुई समस्या है। बस्तर में बढ़ते अर्धसैनिक कैम्प न सिर्फ दमन और हिंसा के प्रतीक हैं, बल्कि वह आदिवासियों को अलग-थलग कर उनके भीतर असुरक्षा पैदा करेगा और उन्हें हिंसा के लिए प्रेरित करने का काम करेगा। इसलिए सरकारों को आदिवासियों को विश्वास में लेकर विकास के स्वरुप में बदलाव लाने की जरूरत है, न कि कैम्प बढ़ाने की।


भवदीय
छत्तीसगढ़ बचाओ आन्दोलन


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *