आजमगढ़ 18 सितंबर 2025। किसान एकता समिति द्वारा एयरपोर्ट के नाम पर किसानों की जमीन छीनने के खिलाफ आजमगढ़ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया। मंदुरी क्षेत्र के बीसियो गावों के किसानों ने प्रधानमंत्री के नाम चार सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा। सैकड़ों की संख्या में किसान जजी मैदान से एयरपोर्ट का विस्तारित कर नहीं होगा, किसानों की जमीन छीनना बंद करो, किसान एकता समिति जिंदाबाद के नारे लगाते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारी राजीव कुमार ने ज्ञापन लिया।
किसानों ने कहा कि एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से ग्राम वासियों का विकास नहीं, विनाश होगा। किसानों ने सालों पहले कह दिया कि जमीन नहीं देंगे और भारत सरकार के मंत्री ने भी कह दिया है कि कोई प्रस्ताव नहीं है तो किस आधार पर सर्वे की बात कही जा रही है। भारत कृषि प्रधान और गावों का देश है खेती और आबादी उजाड़ने से देश कमजोर होगा। एयरपोर्ट विस्तारीकरण के नाम पर बहुफसली जमीन छीनने का प्रबल विरोध होगा।

किसानों ने कहा कि जमीन ही खाद्यान, पशुपालन और अजीविका का आधार है। सघन आबादी वाले इस क्षेत्र में किसी प्रकार का जमीन अधिग्रहण हजारों की संख्या में ग्रामीणों को विस्थापित करेगा। अधिकारियों द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण से विकास होगा। भारत सरकार द्वारा जब कह दिया गया है कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण का कोई प्रस्ताव नहीं है तो किसी भी तरह का सर्वे नहीं किया जाए और किसी भी प्रकार के विस्तारीकरण की योजना भी न बनाई जाए।
किसान एकता समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव, एडवोकेट प्रकाश रंजन राय, महेन्द्र यादव, किसान नेता राजीव यादव, डाक्टर राजेंद्र यादव, योगेंद्र यादव, साहब लाल, नन्दलाल यादव, साहबदीन, सुभाष यादव, एडवोकेट सलटू यादव, बलिराम यादव, विजय यादव, विजय निषाद, राम सिंह यादव, राम चंद्र यादव, राम बेलास यादव, संदीप, एडवोकेट विनोद यादव, दुर्गा यादव, रवीन्द्र यादव यादव, प्रमोद कुमार, प्रदीप, महादेव यादव, मद्धू यादव, मिथिलेश यादव, सुनील यादव आदि ने ज्ञापन दिया।
विनोद कुमार यादव
अध्यक्ष किसान एकता समिति कन्धरापुर बलदेव मन्दुरी


S666welcome gives you a generous welcome bonus. I have been playing with it for awhile. Don’t miss it s666welcome.