अलीगढ़: समद लिंचिंग केस के आरोपियों पर कांग्रेस ने की रासुका लगाने की मांग


लखनऊ, 10 मई 2020। कांग्रेस पार्टी ने अलीगढ़ में अबू समद नाम के मुस्लिम युवक के साथ हुई भीड़ हिंसा में शामिल अपराधियों पर रासुका लगाने की मांग करते हुए प्रशासन के ढीले-ढाले रवैये पर सवाल उठाया है।

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि 8 मई को समद नाम के युवक पर जिस तरह कोरोना फैलाने के नाम पर भीड़ द्वारा जानलेवा हमला किया गया वो प्रदेश में फेल हो चुके क़ानून व्यवस्था का ताज़ा मिसाल है। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अलीगढ़ पुलिस द्वारा 6 नामजद अभियुक्तों के ख़िलाफ़ 307, 147, 323, 904, 188 के तहत मुक़दमा दर्ज़ होने के बावजूद अभी तक सिर्फ़ 2 आरोपियों को पकड़ना और पीड़ित के पिता लईक उर रहमान से घटना के दो दिन बाद तक भी संपर्क न करना साबित करता है कि पुलिस सत्ता पक्ष के दबाव में काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि पुलिस को पता है कि अगर आरोपियों का फेसबुक प्रोफाइल चेक किया जाए तो वो सब योगी और मोदी के समर्थक निकलेंगे, इसीलिए पुलिस बैकफुट पर है। उन्होंने कहा कि योगी प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री हैं जिनसे प्रेरित हो कर लोग अपराधी बनना चाहते हैं। ये प्रदेश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि कोरोना का इलाज करने वाले डॉक्टरों और नर्सों को किट, मास्क और तनख्वाह तक उपलब्ध न करा पाने से जनता के बीच बनती अपनी निकम्मे मुख्यमंत्री की छवि से ध्यान हटाने के लिए संघी तत्वों को मुसलमानों के ख़िलाफ़ हिंसा के लिए उकसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपनी अपरिपक्वता को छुपाने के बजाए मुख्यमंत्री को चाहिए कि वो राहुल गांधी जी का नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी और रिज़र्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के साथ हुई बातचीत को सुनें और उनके द्वारा अर्थव्यवस्था को ठीक करने के सुझाओं पर अमल करें।


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *