त्रिपुरा में शहीद किसानों की श्रद्धांजलि सभा पर हमला, CPM ने कहा BJP के गुंडे थे


बीजेपी शासित त्रिपुरा के खयेरपुर में सीपीएम एवं अन्य जनवादी संगठनों द्वारा शहीद किसानों के लिए आयोजित एक शांतिपूर्ण श्रद्धांजलि सभा पर कुछ लोगों ने लाठी, डंडों से अचानक पीछे से आकर हमला बोल दिया. इस हमले में खयेरपुर पश्चिम के सीपीएम जिला संपादक सहित कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया है. सीपीएम का आरोप है कि हमलावर सत्‍ताधारी भारतीय जनता पार्टी के गुंडे थे।

इस बारे में सीपीएम नेता हन्नान मोल्ला ने फोन पर जनपथ को बताया:

शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए पार्टी के त्रिपुरा राज्य सचिव पवित्र कर के घर के सामने इस सभा का आयोजन किया जा रहा था, लोग मृतक किसानों की तस्वीरों पर फूल-माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि दे रहे थे, तभी अचानक बीजेपी के गुंडों ने आकर हमला बोल दिया जिसमें कम से कम तीन लोग बुरी तरह से ज़ख्मी हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. बीजेपी के गुंडों ने पवित्र कर के घर को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया और उनकी गाड़ी को भी भारी नुकसान हुआ है. इन गुंडों ने सभा में उपस्थित महिलाओं को भी नहीं छोड़ा, उन पर भी लाठी-डंडों से हमला किया.

सीपीएम त्रिपुरा के फेसबुक पेज पर इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शोर, चीखने चिल्लाने की आवाज़ और पुलिस पुलिसवालों को आराम से टहलते देखा जा सकता है. हमले के जवाब में युवा कार्यकर्ताओं के जोरदार प्रतिरोध के बाद वे गुंडे पुलिस की नज़रों के सामने से भाग गये.

इस हमले और सीपीएम प्रदेश सचिव प्रदीप कर के घर तोड़फोड़ के विरोध में त्रिपुरा की सड़कों पर सीपीएम के युवा कैडरों ने विरोध जुलूस निकाला है.


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →