पूर्वोत्तर: मणिपुर तक फैली जोकू घाटी में लगी आग, जंगल का बड़ा हिस्सा हुआ राख


नगालैंड की राजधानी कोहिमा के निकट स्थित प्रसिद्ध जोकू घाटी में हफ्ते भर से भीषण आग लगी हुई है, जिससे पर्यावरण को काफी नुकसान हुआ है. इस आग को बुझाने में वायुसेना के हेलिकॉप्टर लगाये गये हैं.

पिछले कई दिनों से लगी इस आग में अब तक जंगल का काफी हिस्सा जल कर राख हो चुका है. नगालैंड और मणिपुर की सीमा पर स्थित जोकू घाटी में एक सप्ताह से लगी भयावह आग पर सेना, वायुसेना, एनडीआरएफ और राज्य सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद अब तक काबू नहीं पाया जा सका है.

चार एमआई -17 हेलीकॉप्टरों को कार्य के लिए दीमापुर और रंगापहाड़ में तैनात किया गया है. जोकू घाटी क्षेत्र के जंगल में बीते मंगलवार को आग लग गई थी.

ये आग मणिपुर के सेनापति जिले तक फैल गई है. नगालैंड का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल जोकू घाटी जोकू रेंज में ही स्थित है. आग को बुझाने के लिए प्रथम एनडीआरएफ, 12वीं बटालियन एनडीआरएफ के साथ ही कोहिमा जिला के दक्षिण कोहिमा एडीडीपी वी तोशे, नगा आर्मड पुलिस, स्थानीय पुलिस, एडीआरएफ, वन विभाग पूरी तत्परता के साथ जुटा हुआ है.


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →