विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे का अमेरिका में प्रत्यर्पण नहीं हो पाएगा. लंदन स्थित सेंट्रल क्रिमिनल कोर्ट के जज वैनेसा बराइत्सर ने सोमवार को इस मामले में सुनवाई करते हुए फैसला दिया है कि जूलियन असांजे को अमेरिका में सरकारी कंप्यूटर नेटवर्क और केबल की जासूसी व उद्घाटन के आरोपों में सुनवाई के लिए प्रत्यर्पित नहीं किया जाएगा क्योंकि उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं है.
डिस्ट्रिक्ट जज ने कहा कि असांजे के अस्थिर मानसिक स्वास्थ्य के कारण यह फैसला दिया जा रहा है. अमेरिका के आधिकारिक वकील इस फैसले के खिलाफ अपील दायर करेंगे।
जज ने कहा:
मुझे लगता है कि असांजे की मानसिक स्थिति ऐसी है कि उन्हें संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए प्रत्यर्पित करना दमनकारी होगा.
जज ने कहा कि असांजे अवसाद में चले गये हैं, ऐसे में अमेरिकी जेल अधिकारियों द्वारा कोई भी कदम उनके लिए आत्मघाती साबित हो सकता है. अमेरिकी सरकार खुफिया दस्तावेजों की जासूसी के आरोप में असांजे का प्रत्यर्पण चाहती है.