चेन्नई: पहले बनाया कोरोना योद्धा, फिर छीन ली नौकरी! 700 सफाईकर्मियों ने दी आत्मदाह की चेतावनी


ग्रेटर चेन्नई निगम ने बिना किसी नोटिस के 700 सफाईकर्मियों की छंटाई कर दी है. कई श्रमिकों ने कहा कि वे नागरिक निकाय के साथ वर्षों से काम कर रहे थे और यहां तक ​​कि कोविड​-19 के लिए काम पर रखे गये थे. कर्मचारियों ने विरोध शुरू कर दिया, नारे लगाए और न्याय की मांग की.

चेन्नई कॉरपोरेशन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में ठोस अपशिष्ट के प्रबंधन को निजी हाथों में सौंपने के कुछ महीने बाद यह कदम उठाया गया.  

विपक्षी डीएमके ने सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) सरकार और मुख्यमंत्री एडप्पादी के पलानीस्वामी पर निशाना साधा है. डीएमके नेता कनिमोझी ने ट्वीट कर लिखा है- कोरोना योद्धाओं का जश्न पूरे राज्य में मनाया गया और अब सरकार ने बिना नोटिस उन्हें निकाल दिया. महामारी और बेरोजगारी के इस दौर में उनके साथ यह क्रूरता निंदनीय है. इन कर्मचारियों के प्रति आभारी होने के बजाय उन्हें पोंगल की पूर्व संध्या पर बेरोजगारी का ईनाम दिया गया है.

इन कर्मचारियों ने सेवा बहाली न होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है.



About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →