नोएडा के सेक्टर-20 थाने में कांग्रेस के नेता शशि थरूर सहित कई पत्रकारों पर 26 जनवरी की दिल्ली हिंसा के मामले में मुकदमा कायम किया गया है। इन सभी पर दिल्ली में किसान आंदोलन में हिंसा भड़काने का आरोप लगाया गया है।
राजदीप सरदेसाई, मृणाल पांडे, ज़फ़र आगा, परेश नाथ, अनंत नाथ, विनोद जोस के ऊपर आपत्तिजनक कंटेंट शेयर करने का आरोप लगाते हुए मुक़दमा दर्ज किया गया है। राजदीप सरदेसाई व अन्य के खिलाफ हुई एफआईआर में आपत्तिजनक व भ्रामक खबर फैलाने का आरोप लगाया गया है।
एफआइआर कहती है कि दिनांक 26 जनवरी 2021 को दिल्ली में हुई हिंसा से आहत होकर श्री अर्पित मिश्रा, निवासी नोएडा के द्वारा थाना सेक्टर 20, पुलिस कमिश्नरेट, नोएडा पर एक अभियोग संख्या 76/21 धारा 153a, 153b, 295a, 298, 504, 506, 505,124a, 34,120बी भादवि व 66 आईटी एक्ट पंजीकृत कराया गया है। वादी द्वारा यह भी आरोप लगाया गया हैं कि इन लोगों के द्वारा जानबूझकर दुर्भावनापूर्ण तरीके से जनता को गुमराह करने वाली, जातीय व सांप्रदायिक तनाव पैदा करने वाली तथा उकसाने वाले कार्य व खबरें प्रसारित की गयी हैं।