दीप सिद्धू ने ली लाल किले पर निशान साहेब फहराने की जिम्मेदारी, किसान नेतृत्व ने पल्ला झाड़ा


सिंघू बॉर्डर से रूट तोड़कर दिल्‍ली में घुसे और लाल किले पर चढ़कर निशान साहेब फहराने वाले कृत्‍य की जिम्‍मेदारी दीप सिद्धू ने ली है। दूसरी ओर खुद संयुक्‍त किसान मोर्चा के नेताओं ने आज के घटनाक्रम से खुद को आधिकारिक रूप से अलग करते हुए आज की घटना का जिम्‍मेदार दीप सिद्धू और लक्‍खा सिद्धाना को ठहराया है।

गणतंत्र दिवस पर आयोजित किसान परेड में कुछ किसान जत्‍थों के अलग रूट पर चलकर दिल्‍ली में प्रवेश करने के बाद पुलिस के साथ हुई झड़प में एक किसान की मौत हुई है। किसान का नाम नवनीत सिंह बताया जा रहा है जो उत्‍तराखण्‍ड से था और गाज़ीपुर बॉर्डर के मोर्चे में शामिल था। मौत आइटीओ स्थित दीनदयाल उपाध्‍याय मार्ग पर हुई है।

शुरुआती खबरों के मुताबिक वहां एक ट्रैक्‍टर के पलटने से उसकी मौत बतायी गयी। बाद में हालांकि किसानों ने दावा किया कि यह मौत पुलिस की गोली से हुई है। आइटीओ के अलावा नांगलोई में किसानों और पुलिस की झड़प हुई है। लाल किला पर सिंघू बॉर्डर से आये किसान वहां से लौट चुके हैं।

इस बीच संयुक्‍त किसान मोर्चा के नेतृत्‍व ने इन घटनाओं से खुद को अलग कर लिया है। एएनआइ की चलायी खबर के मुताबिक संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि “हमारे सभी प्रयासों के बावजूद कुछ संगठनों और व्यक्तियों द्वारा रूट का उल्लंघन करने का निंदनीय कृत्य किया गया। असामाजिक तत्वों ने शांतिपूर्ण आंदोलन में घुसपैठ की। हमने हमेशा माना है कि शांति हमारी सबसे बड़ी ताकत है और किसी भी उल्लंघन से आंदोलन को नुकसान होगा।

गाज़ीपुर बॉर्डर मोर्चे के किसान नेता राकेश टिकैत ने आज हुई गड़बड़ी का दोष राजनीतिक दलों के ऊपर डाला है और कहा है कि वे उन्‍हें पहचानते हैं जो आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सचिव सतनाम सिंह पन्‍नू के मुताबिक उन्‍होंने रिंग रोड पर ही परेड निकाली और वापस सिंघू बॉर्डर लौट आये। उन्‍होंने इस बात से साफ़ इनकार किया है कि उनके समूह से कोई भी लाल किला जाने वालों में शामिल था।

दूसरी ओर बीकेयू (दकौंदा) के अध्‍यक्ष बूटा सिंह और बीकेयू (उग्राहां) के जोगिंदर सिंह उग्राहां ने लाल किला जाने वालों में दीप सिद्धू और लक्‍खा सिद्धाना का नाम लिया है। प्रिंट को दिए बयान में लाल किले पर झंडा फहराने का दोष बूटा सिंह ने दीप सिद्धू के समूह पर लगाया है।   

वरिष्‍ठ पत्रकार शीला भट्ट ने आज के घटनाक्रम पर संयुक्‍त किसान मोर्चा के नेता दर्शन पाल का एक बयान ट्वीट किया है।

एक ट्वीट में दर्शन पाल द्वारा आज के घटनाक्रम की निंदा की बात कही गयी है। एक और ट्वीट में उनके हवाले से कहा गया है कि सरकारी एजेंसियों और प्रच्‍छन्‍न हितों वाले कुछ तत्‍वों द्वारा युवाओं की भावनाओं को भड़काकर उनका इस्‍तेमाल किया गया है।

संयुक्‍त किसान मोर्चा के आज के घटनाक्रम से खुद को आधिकारिक रूप से अलग कर लेने और ये सारे बयान आने के बाद दीप सिद्धू ने एक फेसबुक लाइव कर के अपना पक्ष विस्‍तार से ‍रखा है।   


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →