JNU के बाद अब उस पर बनी फिल्म राष्ट्रविरोधी! CBFC ने रोकी ‘वर्तमानम’ की स्क्रीनिंग


जेएनयू के छात्र आंदोलन पर बनी मलयालम फिल्म ‘वर्तमानम’ को सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) के क्षेत्रीय कार्यालय ने स्क्रीनिंग की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. इस फिल्म का निर्देशन प्रतिष्ठित फिल्मकार सिद्धार्थ शिवा ने किया है और पुरस्कार विजेता अभिनेत्री पार्वती तिरुवोत ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है. 

इस फिल्म की कहानी केरल के एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है जो मुख्य तौर पर स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े एक क्रांतिकारी पर रिसर्च करने केरल से जेएनयू जाती है. फिल्म निर्माता एवं पटकथा लेखक आर्यदान शौकत ने कहा कि-

सीबीएफसी के अधिकारियों ने प्रमाण-पत्र नहीं देने का कोई कारण नहीं बताया है| उन्होंने कहा कि फिल्म को इसी सप्ताह प्रमाण-पत्र के लिए मुंबई स्थित सेंसर बोर्ड की पुनरीक्षण समिति के पास भेजा जाएगा.

लेखक ने संदेह जताया कि राजनीतिक कारण की वजह से फिल्म को मंजूरी नहीं दी गई. उन्होंने सेंसर बोर्ड के उस सदस्य का हाल ही में किया गया ट्वीट का भी जिक्र किया जो भाजपा के एससी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. शौकत ने अभी कहा कि सेंसर बोर्ड में कई ऐसे लोगों को नियुक्त किया गया है जिन्हें सिनेमा और फिल्म जगत की कोई समझ नहीं है.

अपने फेसबुक पेज पर लेखक ने क्षेत्रीय सेंसर बोर्ड के सदस्य का विवादित ट्वीट भी शेयर किया, हालांकि विवादित ट्वीट को बाद में हटा लिया गया जिसमें बोर्ड के सदस्य संदीप कुमार ने लिखा था कि बोर्ड का सदस्य होने के नाते वह इस फिल्म को हरी झंडी देने के खिलाफ थे. कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा था कि कि आर्यदान शौकत इस फिल्म के पटकथा एवं निर्देशक है तो फिल्म की विषयवस्तु राष्ट् विरोधी हैं. इस विवादित ट्वीट पर जमकर बवाल हुआ था जिसके बाद संदीप कुमार को ट्वीट डिलीट करना पड़ा.


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →